विराट कोहली जब छक्का जड़, खुद अंपायर बन सिक्सर का इशारा करने लगे

0
प्रैक्टिस के दौरान ही विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान कोहली ऑस्ट्रेलिया में भी धमाल मचाने के इरादे से जमकर अभ्यास करते दिख रहे हैं।
जिम में साथी खिलाड़ियों के साथ वर्कआउट की बात हो या फिर अभ्यास की कप्तान कोहली हर जगह पूरे मन से एक्टिव रहते हैं। इसी अभ्यास के दौरान विराट कोहली ने एक शॉट खेला और खुद ही अंपायर की तरह बताने लगे कि ये गेंद छक्का है।
टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया की सीरीज के रोमांच का आगाज 21 नवंबर से होने जा रहा है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज में विराट सेना अपने पिछले दौरे की याद को ताजा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी वहीं
लगातार सीरीज हार से पस्त मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपनी सरजमीं पर जीत के साथ धमाल करने उतरेगी। इस बाबत दोनों ही टीमें इन दिनों नेट्स में जमकर पसीना बहा रही हैं।
गेंदबाज हों या बल्लेबाज दोनों ही अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

https://twitter.com/Kohlicious_/status/1064769997933699072

बता दें कि इस टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए कप्तान कोहली ने 12 सदस्यीय खिलाड़ियों को मौका दिया है जिसमें एक बार फिर मनीष पांडे को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया है जिन्होंने
विंडीज के खिलाफ सारे मुकाबले खेले थे। वहीं टीम के शीर्ष क्रम की कमान रोहित शर्मा, शिखर धवन , कप्तान कोहली और केएल राहुल के हांथों में होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान
इससे साबित होता है कि इस पहले मुकाबले को भारत किसी भी सूरत में हल्के में नहीं लेना चाहता है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More