दिल्ली सचिवालय में CM अरविंद केजरीवाल पर मिर्ची पाउडर से हमला, गिरफ्तार
सचिवालय के भीतर सीएम पर मिर्ची पाउडर फेंका गया। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के दौरान मिर्ची पाउडर उनकी आंख में भी गया, जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों के पास ले जाया गया।
घटना के सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, उसने सीएम को चिट्ठी पकड़ाने के बाद उनके पैर छुए। फिर अचानक से उनका चश्मा खींचने की कोशिश की थी। इसी धक्का-मुक्की में सीएम का चश्मा टूट गया।
देश की राजधानी नई दिल्ली में मंगलवार (20 नवंबर) को मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई।
वारदात के बाद हमलावर वहां से भागने की फिराक में था। पर सचिवालय में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे धर दबोचा। उसकी शिनाख्त 40 वर्षीय अनिल कुमार शर्मा के रूप में हुई है।
वह दिल्ली के नारायणा इलाके का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह सीएम को जान से मारने आया था। उसका मकसद तो उन पर गोली चलाना था। वह इस बाबत फेसबुक पोस्ट भी कर चुका था।
Shameful
Dear @DelhiPolice ,is it really your statement ?
Please watch it.. pic.twitter.com/7mfzKEjAjY— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 20, 2018