कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने दिया करारा जवाब,मंगेतर को कर रह थे ट्रोल
तस्वीरें सामने आने के कुछ समय के बाद ही लोगों ने सुबुही को उनके पुराने रिलेशनशिप को लेकर ट्रोल करना शुरु कर दिया। जिसके बाद सुबुही ने एक पोस्ट के जरिए ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
इतना ही नहीं अपनी मंगेतर का बचाव करते हुए सिद्धार्थ ने भी ट्रोल्स को इंस्टाहैंडल की एक पोस्ट में जमकर खरी-खोटी सुनाई है।
कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने बीते 10 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी के संग सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी सिद्धार्थ ने अपनी सगाई की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा कर अपने फैन्स को दी थी।
अपनी मंगेतर की पोस्ट को शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने इंस्ट्राग्राम की एक पोस्ट में लिखा- ‘कोई अन्य सवाल भी हैं आप लोगों के पास? वह मेरे साथ हमेशा खड़ी रही, मुझे किसी के साथ की बेहद जरुरत थी। मैंने कई इमोशनल उतार-चढ़ाव भी देखें हैं।
सुबुही मेरे साथ कठिन पलों में भी साथ रही, प्यार और केयर की। मुझे गर्व है कि वह मेरी लाइफ में है, कुछ लोगों को क्यों इतना फर्क पड़ता है? सिद्धार्थ की पोस्ट पर कई सारे लोग उनकी बात से सहमति भी जता रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोगों का कहना है कि वह नए-जोड़े को छोटे पर्दे पर जल्द से जल्द देखना चाहते हैं।’
https://www.instagram.com/p/BqSghANnx0n/?utm_source=ig_web_copy_link