एक कुत्ता जो अपने मरे हुए मालिक के इंतजार में, 80 दिन से सड़क पर बैठा है
ये वीडियो एक कुत्ते का है, जिसके साथ एक बेहद भावुक कहानी जुड़ी है। वीडियो चीन के इनर मंगोलिया में होहोट नाम की जगह का बताया जा रहा है।
इन दिनों चीन की आधिकारिक सोशल मीडिया साइट सिना वेबो में पर एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है। इस महीने 10 नवंबर को एक वीडियो आॅनलाइन शेयर किया गया आैर
अब तक इसे लाखों लाग देख चुके हैं। देखने बाद लोग बेहद भावुक हो गये आैर इमोशनल कमेंट भी कर रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में एक कुत्ता दिखार्इ दे रहा जो सड़क के किनारे बैठा हुआ है। इसके पीछे की कहानी बेहद दिल का छूने वाली है, ये कुत्ता सड़क किनारे रोज़ाना आकर अपने मालिक का इंतज़ार करता है,
लेकिन उसका मालिक नहीं आता। आप जानते हैं उसकी वजह, क्योंकि 21 अगस्त, 2018 को एक रोड एक्सिडेंट में उसके मालिक की मौत हो चुकी है।
कुत्ता सड़क किनारे ठीक उसी जगह आकर खड़ा होता है जहां उसके मालिक की कार एक्सिडेंट में मृत्यु हुर्इ थी।
https://youtu.be/3brcV0NoJ3M