सुशांत सिंह राजपूत के लिए, खरीदे गए 20 ताबीज और 4 रूद्राक्ष की मालाएं

0
मुंबई,। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म केदारनाथ 7 दिसम्बर को रिलीज हो रही है। अभी तक इसके 3 सॉन्ग नमो नमो, स्वीटहार्ट और काफिराना रिलीज हो चुके हैं।
अपकमिंग फिल्म केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत एक मुस्लिम की भूमिका में हैं और ताबीज पहने दिखाई देंगे। इतना ही नहीं दिलचस्प रूप से वे रूद्राक्ष मालाएं पहने हुए भी नजर आएंगे।
फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजायनर श्रुति कपूर कहती हैं – फिल्म में वे किसी भी धर्म से संबंध रखते हों लेकिन,
केदारनाथ मंदिर की वजह से रूद्राक्ष माला पहने हुए दिखाई देंगे क्योंकि यहीं से उन्हें रोजी-रोटी मिलती है। वे प्रसिद्ध कहावत ‘काम ही पूजा है’ को फॉलो करते दिखेंगे।
श्रुति कहती हैं- सुशांत पिठ्‌ठू के तौर पर फिल्म में टी-शर्ट्स और ट्रैक पैंट्स पहने दिखाई देंगे। पिठ्‌ठूओं को काफी भागदौड़ करना पड़ता है और उन्हें बार-बार पहाड़ के ऊपर-नीचे जाना पड़ता है इसलिए

वे कंफर्टेबल कपड़े पहनते हैं। हमने सुशांत के लिए मटमैले रंग की टी- शर्ट्स खरीदीं। साथ ही बहुत सारी महरून टी-शर्ट खरीदीं क्योंकि हमने सोचा कि वह रंग सुशांत के ऊपर अच्छा लगेगा।
तावीज और रद्राक्ष के बारे में श्रुति ने बताया- ताबीज जोगेश्वरी के मिल्लत नगर स्थित मस्जिद के बाहर से खरीदे। हमने 20 ताबीज खरीदे क्योंकि
शूटिंग के दौरान इनके गुम जाने पर इसी तरह के ताबीज ढूंढने के लिए हम परेशान नहीं होना चाहते थे। इसी तरह विले पार्ले मुंबई के ज्वैलर से हमने रुद्राक्ष की चार मालाएं खरीदीं।
अगर जूतों की बात की जाए तो सुशांत ऐसे फुटवियर पहने हुए दिखाई देंगे जो पिठ्‌ठू पहनते हैं। ये लोग पहाड़ी चट्‌टानी रास्तों के साथ ही कच्ची सड़क पर चलते हैं और
अपने कंफर्ट के लिए ‘हाई टॉप’ जूते पहनते हैं। जिनका सोल काफी हल्का होता है।हमने सोचा कि
यह भी पढ़ें: दीपिका ने रिसेप्शन की तैयारियां खुद देखीं
सुशांत को भी ये जूते पहनने चाहिए। इसलिए लोकल मार्केट से उनके लिए ये जूते खरीदे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More