गुरुनानक देव जयंती से पहले,खुलवाएंगे करतारपुर साहिब कॉरिडोर: अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार (22 नवंबर) को इस बाबत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान से लगी सीमा का विकास किया जाएगा। हम इस बारे में पड़ोसी मुल्क से आग्रह करेंगे। सुल्तानपुर लोधी, जो कि गुरुनानक देव के जन्म से जुड़ा स्थान है,
उस नगर को ‘हेरिटेज टाउन’ के तौर पर विकसित किया जाएगा। वह स्मार्ट सिटी के आधार पर तैयार होगा। वहां हेरिटेज कॉम्पलेक्स भी बनेगा, जिसका नाम- पिंड बाबा नानक दा रहेगा। वहां पर श्रद्धालुओं के कई तरह की सुविधाएं भी रहेंगी।”
गुरुनानक देव की 550वीं जयंती से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सिख समुदाय को खुशखबरी दी है। सरकार ने साफ किया है कि वह करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुलवाएगी।
अरुण जेटली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं LIVE https://t.co/5kb6w3mDct
— ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) November 22, 2018