शिखर धवन ने शानदार अर्धशतक जड़कर, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

0
भारत-ऑस्ट्रेलिया के इस मुकाबले में कई शानदार मोड़ देखने को मिले, भारत भले ही इस मुकाबले को हार गया हो लेकिन यह मुकाबला शिखर धवन के लिए बेहद खास रहा है। एक समय जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि भारत इस मुकाबले को आसानी से जीत जाएगा। धवन ने अपनी इस पारी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 नवंबर को खेले गए पहले टी-20 मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक जंग देखने को मिली, लेकिन इसमें मेजबान टीम भारी पड़ी और उसने टीम इंडिया को 4 रनों से हराकर सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने पहुंची ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में 158 रन बनाए लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के चलते भारत को 174 रनों का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा जल्द ही पवेलियन लौट गए।
दूसरी ओर धवन का कहर जारी था उन्होंने 42 गेंदों में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रन की शानदार पारी खेली। इस तरह से उनके खाते में इस वर्ष के कैलेंडर ईयर में 646 रन जुड़ गए हैं। एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रनों के मामले में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के खाते में था। कोहली ने 2016 में 641 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां हैं, जिन्होंने मौजूदा कैलेंडर ईयर में 576 रन बनाए हैं।
इस मुकाबले में धवन के आउट होने के बाद कार्तिक और पंत ने पारी को संभाला और आखिरी ओवर तक इस मुकाबले का रोमांच चला लेकिन भारत इस लक्ष्य को हासिल करने से 4 रन दूर ही रह गया और ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त भी बना ली।
यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने बताई, टीम इंडिया के हार की वजह
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 23 नवंबर को खेला जाएगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतने के लिए मुकाबला खेलेगी वहीं विराट सेना इसे 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More