वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये, टटोली अयोध्या की स्थिति

0
लखनऊ,। अयोध्या में 24-25 नवंबर को प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर एक लाख लोगों के जुटने की सूचना के बाद शासन और सक्रिय हो गया है।
गुरुवार को मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार और डीजीपी ओपी सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये
अयोध्या की नब्ज टटोली और हर सूरत में सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पूरी तरह अनुपालन कराने के निर्देश दिए। 
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अयोध्या के मंडलायुक्त, डीएम, डीआइजी व एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने अब तक की गई तैयारियों की बिंदुवार जानकारी ली।
डीजीपी ने बताया कि अयोध्या को आठ जोन व 16 सेक्टर में विभाजित किया गया है। हर जोन व सेक्टर में जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को नियुक्त किया जा रहा है।
सुरक्षा-व्यवस्था के लिए अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी अपेक्षित सहयोग के निर्देश दिए गए हैं। प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुरूप विस्तृत यातायात डायवर्जन प्लान भी बनाया जा रहा है।
इसे लेकर भी कांफ्रेंसिंग के दौरान विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों ने खासकर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने व खुफिया तंत्र को और सक्रिय किए जाने का निर्देश दिया। कई स्थानों पर बैरीकेडिंग लगाने को भी कहा गया। 
अयोध्या में अन्य जिलों की पुलिस के अलावा भारी संख्या में पीएसी व अर्द्धसैनिक बल के जवान भी मुस्तैद रहेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को बेवजह परेशान न किए जाने का निर्देश भी दिया है।
प्रतिबंधित क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से किसी के प्रवेश को लेकर पूरी सख्ती बरते जाने की बात भी कही गई। उल्लेखनीय है कि अयोध्या में कई नए वाट्सएप ग्रुप बनने और उनसे जुडऩे वालों की संख्या बढऩे की सूचना ने पुलिस की चुनौती बढ़ाई है।
अयोध्या में विवादित स्थल व उसके आसपास के सुरक्षा घेरे की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर लगातार कसरत चल रही है। डीजीपी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुरूप सारी व्यवस्था की जा रही है।
डीजीपी मुख्यालय और अयोध्या के पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने का निर्देश भी दिया गया।
यह भी पढ़ें: मुलायम शिवपाल के बुलावे पर नहीं पहुंचे, खुद काटा केक
कंट्रोल रूम के जरिये हर सूचना पर नजर रखने और उसे तत्काल संबंधित अधिकारियों को दिए जाने का निर्देश भी दिया गया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More