राजबब्बर और सिद्धू ने पीएम मोदी पे दिया विवादित बयान

0
नई दिल्ली,। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज बब्बर ने भी गुरुवार को अपनी एक चुनावी सभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की मां को लेकर विवादित बयान दिया है।
पांच राज्यों चल रहे चुनाव में नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।इंदौर में एक रैली के दौरान राज बब्बर ने कहा कि जब वो (पीएम मोदी) कहते थे कि डॉलर के सामने रुपया इतना गिर गया कि
उस वक्त के पीएम मनमोहन सिंह की उमर बता कर के कहते थे कि उनकी उम्र के करीब जा रहा है। आज रुपया आपकी पूज्यनीय माताजी की उमर के करीब नीचे गिरना शुरू हो गया है।
राजबब्बर के बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां कर कांग्रेस अपने स्तर से नीचे गिर रही है,
राजनीति में गरिमा बनाए रखनी चाहिए, मैं इसकी निंदा करता हूं। रुपये और डॉलर के अंतर को मोदी जी की मां की उम्र के साथ तुलना करना राज बब्बर की मानसिकता दर्शाता है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
भोपाल में एक जनसभा के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निजी हमला और विवादास्पद बयान दिया है। सिद्धू ने कहा है कि ‘मोदी लहर अब मोदी जहर बन गई है।’
पीएम पर निजी हमला करने के बाद सिद्धू भाजपा नेताओं के निशाने पर आ सकते हैं। कांग्रेस नेता नेता ने कहा कि जो विश्वास था मोदी साहब पर वह चकनाचूर हो गया है।
जो लहर थी 2014 की वह आम आदमी पर कहर और जहर बन गई है। मोदी साहब बड़े-बड़े पूंजीपतियों के लिए सिर्फ कठपुतली बनकर रह गए हैं।
इससे पहले छत्तीसगढ़ चुनाव के दौरान भी राज बब्बर ने नक्सलियों को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि वो क्रांति के लिए निकले हैं। उन्होंने तब कहा था कि
गोलियों से फैसले नहीं होते, उनके सवालों को सुनना पडेगा। उनको डराकर या लालच देकर क्रांति के लिए जो लोग निकले हुए है उन्हें रोक नहीं सकते हैं।
हालांकि इसे अपनी राय बताते हुए राज बब्बर ने कहा था कि ये मेरी राय है और मेरी पार्टी को मैं अपनी राय दे चुका हूं। ना इधर की बंदूक से हल निकलेगा ना उधर की, बातचीत से हल निकलेगा।
यह मेरी राय है और मैंने अपनी पार्टी को भी इस बारे में बताया है। ना इधर की बंदूक से हल निकलेगा, ना उधर की बंदूक से हल निकलेगा, हल बातचीत से ही निकलेगा।
2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां शुरू हो गई है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेसी नेताओं की ओर से व्यक्तिगत हमले किए जा रहे हैं।
कहीं ऐसा ना हो 2019 में सत्ता का सपना देख रही कांग्रेस को उसी के नेताओं की अमर्यादित बयानबाजी ले डूबे और
जहां तक विवादित बोल की बात है उसमें बीजेपी भी ज्यादा पीछे नहीं है बीजेपी के प्रवक्ता, विधायक और
यह भी पढ़ें: बिहार में 2 अरब 33 करोड़ के ‘महाघोटाले’ का हुआ खुलासा
मंत्री भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने में पीछे नहीं रहते।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More