भोपाल,। कमलनाथ ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने और ड्यूटी अवधि में भी कमी करने का वादा किया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर ये वादा किया।
चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ में पुलिसकर्मियों को लेकर बड़ा वादा किया है। मतदान के पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा दांव खेला है।
पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कमलनाथ ने 50 हजार नए पुलिसकर्मियों की भर्ती करने की बात कही है। इसके अलावा पुलिसकर्मियोंं को सप्ताह में एक अवकाश देने का वादा भी उन्होंने किया।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनीं तो पुलिसकर्मियों को 5 हजार हाउस अलाउंस दिया जाएगा। कमलनाथ ने ये भी लिखा कि
मप्र पुलिस के कर्मचारियों के लिये-
-पुलिस कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश
-50000 पुलिसकर्मियों की भर्ती कर पुलिस बल की कमी को दूर करेंगे
-आवास भत्ता 5000₹ प्रतिमाह करेंगे
-प्रतिदिन के ड्यूटी समय को कम करेंगे
पुलिस को काम करने के लिये तनावमुक्त वातावरण देंगे pic.twitter.com/HkIwATq874— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 23, 2018