IAS विजय कुमार बने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी

0
नई दिल्ली,। विजय देव एजीएमयूटी कैडर के 1987 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। 22 नवंबर को गृह मंत्रालय की स्वीकृति पर मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव गोविंद मोहन ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं।
माना जा रहा है कि विजय देव सोमवार को दिल्ली सरकार में बतौर चीफ सेक्रेटरी ज्वाइन कर सकते हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विजय कुमार देव को दिल्ली का नया चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है।
विजय कुमार देव अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। वह दिल्ली में दिल्ली परिवहन निगम के चेयरमैन, दिल्ली के मंडलायुक्त के साथ अन्य भी महत्वपुर्ण पदों पर रह चुके हैं।
नियुक्ति से पहले ही सत्ता के गलियारों में यह सवाल गूंजने लगा है कि क्या विजय कुमार देव की AAP सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल से निभेगी?
तकरीबन चार साल पहले 24 दिसंबर, 2014 को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद से विजय देव का तबादला चंडीगढ़ हो गया था।
उन्हें चंडीगढ़ प्रशासक का सलाहकार बनाया गया था। चंडीगढ़ में वह इस पद पर 1 साल 2 महीने 17 दिन रहे थे। इसके बाद इनका तबादला केंद्र सरकार में हो गया था। 
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी रहे अंशु प्रकाश को अब टेलिकॉम डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी दी गई है। 
उनका ट्रांसफर कर उन्हें अब टेलिकॉम डिपार्टमेंट में अडिशनल सेक्रटरी का पद दिया गया है। बता दें कि अंशु के संबंध दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के साथ काफी तल्ख रहे हैं। 
गौरतलब है कि अंशु प्रकाश पिछले साल 1 दिसंबर को दिल्ली के चीफ सेक्रटरी बने थे उनका नाम तब सुर्खियों में आया था जब उन्होंने सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया था,
जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के 11 विधायकों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गई थी।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मियों को देंगे साप्ताहिक अवकाश: कमलनाथ
सीनियर आईएएस अधिकारी अंशु प्रकाश 1986 बैच और अरुणाचल-गोवा-मिजोरम एवं केंद्र शासित (एजीएमयूटी) कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More