जन-गण मन फाउंडेशन द्वारा जैथरा में आयोजित हो रहा एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण जांच शिविर
एटा/जैथरा,। 30 नवंबर को जैथरा बिजली घर के सामने कुरावली मार्ग पर एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण जांच शिविर का आयोजन जन गण मन फाउंडेशन एवं मुस्कान बैंगल कंपनी के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।
जिसके आयोजक के०पी०वर्मा हैं। जो एक दैनिक समाचार पत्र के संपादक हैं और इसके साथ-साथ वह समाज हित के कार्यों एवं आयोजनों में भी सक्रिय भूमिका में रहते हैं।
उक्त एकदिवसीय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुप्रसिद्ध चिकित्सक जांच शिविर में आये मरीजों एवं क्षेत्रजनों की शारीरिक समस्याओं का निदान करेंगे और सुझाव देंगे।
आयोजक के०पी०वर्मा ने बातचीत मे यह भी बताया कि भविष्य में ऐसे समाज हित के कार्य उनके और उनकी संस्था द्वारा नियत तिथि एवं नियत समय पर जिले के और अन्य स्थानों तथा प्रदेश के अन्य जिलों में भी आयोजित किये जायेंगे।
जिससे समाज के गरीब,वंचितों को उनके आयोजनों एवं कुशल चिकित्सकों द्वारा अच्छी चिकित्सकीय सुविधा ज्यादा से ज्यादा प्रदान की जा सके।
चिकित्सकों की टीम जिनका विवरण निम्नवत है-
-
डॉ० विवेक कुमार मल्होत्रा(कैंसर सर्जन)
(एम.बी.बी.एस, डी.एन. बी)
-
डॉ० नवीन सचान (फिजिशियन)
(एम.बी.बी.एस, एम.डी)
-
डॉ० मोनिका मल्होत्रा (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ)
(एम.बी.बी.एस, डी.एन.बी)