कमल नाथ जी आपको ये अली मुबारक, हमारे लिए बजरंगबली पर्याप्‍त होंगे: योगी आदित्यनाथ

0
मध्यप्रदेश के सागर जिले में पड़ने वाली खुरई विधानसभा पर बीजेपी उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह के समर्थन में शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कमलनाथ जी का एक बयान मैं पढ़ रहा था, उन्होंने कहा कि एससी एसटी का वोट कांग्रेस को नहीं चाहिए। कांग्रेस को केवल मुस्लिमों का वोट चाहिए। कमलनाथ जी आपको ये अली मुबारक, हमारे लिए बजरंग बली पर्याप्त होंगे।”
मध्य प्रदेश चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक बनकर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली के दौरान कांग्रेस वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर सीधा हमला बोला है। बीते दिनों कमलनाथ के मुस्लिमों के वोट हासिल करने वाला वीडियो सामने आया था। इसी पर योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेसी नेता पर निशाना साधते हुए कहा, कमलनाथ जी आपको ये अली मुबारक, हमारे लिए बजरंग बली पर्याप्त होंगे।
बता दें कि, बीते दिनों मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह मुस्लिम मतदाताओं पर दिए गए एक बयान के चलते विवादों में घिर गए थे। वीडियो में कमलनाथ को यह कहते हुए देखा और सुना जा सकता है कि अगर 90% मुस्लिम वोट नहीं पड़े तो नुक़सान हो जाएगा।
राज्य में 28 नवंबर को मतदान है और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे। यहां पिछले तीन चुनावों में कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस करीब डेढ़ दशक से चल रहे सत्ता के संन्यास को खत्म करना चाहती है।
वहीं, एमपी चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राज्य में ही थे। चुनाव प्रचार के लिए छतरपुर पहुंचे मोदी ने कांग्रेस नेता राज बब्बर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पीएम ने कहा, ‘जिस मां को राजनीति का आर मालूम नहीं है। जो मां अपनी पूजा पाठ, घर में भगवान के स्मरण में अपना समय बिता रही हैं, उस मां को राजनीति में घसीटने रहे हैं। कांग्रेस के लोग मोदी से मुकाबला करने की ताकत नहीं जुटा पा रहे तो मां को गाली दे रहे हैं।’
यह भी पढ़ें: RSS का चार चरणों में राम मंदिर बनाने का प्लान, साधु-संतों को आगे रखेगा
बता दें कि, कांग्रेस के दिग्गज नेता राज बब्बर ने इंदौर में चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पीएम मनहूस हैं। उन्होंने रुपया गिरने की तुलना पीएम मोदी की मां तक से कर डाली थी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More