योगी ने दी हरी झंडी, अयोध्या में लगेगी भगवान राम की 221 मीटर ऊंची मूर्ति
सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा, भगवान राम की मूर्ति 151 मीटर ऊंची होगी, इसके साथ प्रतिमा के ऊपर 20 मीटर ऊंचा छत्र और नीचे कुल 50 मीटर का आधार होगा। अवस्थी के अनुसार, मूर्ति पीतल धातु से बनाई जाएगी।
राज्य सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रतिमा के आधार के भीतर “आधुनिक संग्रहालय” बनाया जाएगा जिसमें अयोध्या का इतिहास प्रदर्शित होगा। इसके अलावा, “इक्ष्वाकु वंश” के इतिहास में राजा मनु से लेकर वर्तमान “राम जन्मभूमि” तक का इतिहास समाहित होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (24 नवंबर) देर रात अयोध्या में भगवान राम की 221 मीटर ऊंची प्रतिमा के निर्माण संबंधी प्रक्रिया को हरी झंडी दी।
प्रस्तावित म्यूजियम में भगवान विष्णु के सभी अवतारों के विवरण सहित “भारत के समस्त सनातन धर्म” के विषय में आधुनिक तकनीक पर प्रदर्शन की व्यवस्था की जाएगी। सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ”इस प्रतिमा के लिए उपयुक्त भूमि का चयन,
मिट्टी का परीक्षण तथा विंड टनल टेस्टिंग समेत अन्य कार्य कराए जा रहे हैं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण किया था। यह इस वक्त दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है।