ATS ने गुजरात से फरार आरोपी सुरेश नायर को, अजमेर दरगाह बम ब्लास्ट केस मे किया अरेस्ट

0
सुरेश नायर भरूच से दबोचा गया है। आरोप है कि धमाका करने वालों को उसी ने बम मुहैया कराए थे। इससे पहले, पिछले साल मार्च में राजस्थान के जयपुर स्थित स्पेशल एनआईए कोर्ट ने इस मामले में दो दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई थी।
एंटी टेरर स्क्वॉड (एटीएस) ने साल 2007 के अजमेर दरगाह बम धमाका मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को रविवार (25 नवंबर) को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि 11 अक्टूबर, 2007 को अजमेर स्थित दरगाह ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती परिसर में बम धमाका हुआ था। अजमेर शरीफ में यह घटना इफ्तार से ठीक पहले हुई थी। रमजान के महीने में तब नमाज खत्म ही हुई थी और नमाजी रोजा खोलने के लिए परिसर में जुटे थे। अचानक उसी दौरान एक बम धमाका हो गया था।
बम तब वहां एक टिफिन के भीतर रख कर पहुंचाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी, जबकि 17 लोग जख्मी हुए थे। हालांकि, उस धमाके के बाद बम निरोधक दस्ते ने वहां छिपाए गए दूसरे बम को ढूंढकर उसे डिफ्यूज कर दिया था।
जांच-पड़ताल में दावा किया गया था कि धमाके में पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ था। हालांकि, बाद में जांच की दिशा घूमी और संघ कार्यकर्ता पर लिप्त होने की आशंका जताई गई।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) कोर्ट ने सुनील जोशी व देवेंद्र गुप्ता को इसकी साजिश रचने व भावेश भाई पटेल को घटनास्थल पर विस्फोटक रखने का दोषी पाया था।
यह भी पढ़ें: ग्रामीणों ने बच्ची की बचाई जान, मंदिर में देने जा रहा था बच्ची की बलि
आरएसएस से जुड़े जोशी की इस घटना के कुछ ही दिनों बाद मौत हो गई थी। मध्य प्रदेश के देवास में उन्हें रहस्यमयी हालत में मृत पाया गया था, जिसकी बाद में जांच भी हुई थी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More