मध्यप्रदेश, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव नगमा ने मंच से भाषण के दौरान सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की तुलना भगवान राम से कर दी। अपने संबोधन में नगमा ने कहा कि श्रीमंत होना, कोई बुराई नहीं है लेकिन इंसान को श्रीमंत अपने कर्मों से होना चाहिए न कि पैसों से।
रामजी राजा दशरथ के बेटे थे लेकिन उन्होंने सबरी के जूठे बेर खाकर गरीबों को गले लगाया था। इस ही तरह हमारे सिंधिया जी हैं जो सभी गरीबों और दलितों को अपने साथ लेकर चलते हैं।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और एक्ट्रेस नगमा रविवार को शिवपुरी पहुंची और सभा को संबोधित किया। इससे पहले नगमा ने चार पांच लोगों से ही स्वागत की बात कही तो कांग्रेस नेता आपस में उलझ बैठे। दोनों कांग्रेसी नेता नगमा के स्वागत के लिए आपस में भिड़ गए और
जमकर तू- तू- मैं- मैं हो गई। नगमा ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो बहस और बढ़ गई। जिसके बाद एक्ट्रेस ने माइक छीनकर सभा को संबोधित करना शुरू किया।
मध्य प्रदेश के झूठे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के अमेरिका जैसी सड़कों के दावों की पोल खोलती कांग्रेस की स्टार प्रचारक नग़मा। नग़मा जी इन दिनों प्रचार के लिए प्रदेश के दौरे पर है और ख़राब सड़कों के कारण वो कही भी समय पर नहीं पहुँच पा रही है।@RahulGandhi @OfficeOfKNath @JM_Scindia pic.twitter.com/1bXTPElMS8
— Nagma (@nagma_morarji) November 24, 2018