Google Map के जरिए ढूंढ सकते हैं खोया हुआ एंड्रॉएड फोन

0
यदि कभी फोन पॉकेट से गिर जाए या खो जाए, तो काफी परेशानी होती है। यहीं नहीं, फोन में मौजूद डेटा, फोटो और कांटैक्ट यदि किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाए तो वह काफी नुकसानदेह साबित होता है। ऐसी स्थिति में गूगल मैप के जरिए आप अपना खोया हुए फोन ढ़ूंढ़ सकते हैं।
बदलते जीवनशैली में फोन दिनचर्या का एक अहम हिस्सा बन गया है। सुबह उठने से लेकर रात तक, बात करने से लेकर पैसे ट्रांसफर करने तक, हर वक्त फोन की जरूरत होती है।
एप्पल के ‘Find My Phone’ फीचर की तरह ही एंड्रॉएड स्मार्टफोन ‘Find your phone’ फंक्शन के साथ आता है। एंड्रॉएड फोन का यह फीचर उन सभी जगहों को ट्रैक करता है, जहां आप जाते हैं। उन सभी लोकेशन को याद रखता है। एक टाइमलाइन के फॉर्म में गूगल मैप की सहायता से आप अपने डिवाइस की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। उसके लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।
– www.maps.google.co.in लिंक को किसी कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर खोलें।
– अपने गूगल अकाउंट जो कि गुम हुए फोन से लिंक है, उसकी सहायता से लॉगिन करें।
– ‘Your timeline’ ऑप्शन को क्लिक करें।
– यहां आप वह साल, महीने और तारीख डालें, जिसके लिए आप अपने डिवाइस की लोकेशन को देखना चाहते हैं।
– गूगल मैप आपके डिवाइस की लोकेशन हिस्ट्री के साथ वर्तमान लोकेशन भी दिखाएगा।
यह भी पढ़ें: सपना चौधरी के गाने पर सृष्टि का डांस एक बार फिर हुआ वायरल
– हालांकि, यह फीचर पूरी तरह से काम करें, इसके लिए जरूरी है कि आपका फोन स्वीच ऑन हो और उसका लोकेशन सर्विस ऑन हो।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More