भाजपा का घोषणा पत्र जारी; बेरोजगारों को 5 हजार रुपए भत्ता, 50 लाख नौकरियां देने का वादा

0
जयपुर,। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसे जारी करते हुए कहा कि उनकी सरकार बेरोजगारों को 5 हजार रुपए का भत्ता देगी। वहीं, 50 लाख नौकरियां देने का भी वादा किया।
राज्य की 200 सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।
भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। इसे पार्टी ने राजस्थान गौरव संकल्प नाम दिया।
उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने 2013 के घोषणा पत्र के 81 प्रतिशत वादों को पूरा किया। 665 बिंदुओं में से 630 पर काम पूरा हुआ या उन पर काम चल रहा है। हमने रोजगार का वादा पूरा किया है। पिछले पांच साल में 2.25 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी हैं।
फसलों की लागत का डेढ़ गुना भाव मिलना सुनिश्चित करने के लिए राज्य में एमएसपी खरीद की प्रक्रिया को और ज्यादा पारदर्शी और सुदृढ़ बनाया जाएगा।
  • कृषि केन्द्रित 250 करोड़ रुपए का ग्रामीण स्टार्ट-अप फंड स्थापित किया जायेगा।
21 साल से ज्यादा शिक्षित बेरोजगारों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
  • सरकारी क्षेत्र में हर साल 30 हजार सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ पांच साल में स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में 50 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा।
घोषणा पत्र की अहम बातें
  • हर जिले में योग भवन का निर्माण किया जायेगा।
  • सेना भर्ती शिविरों की नियत तिथि से 3 महीने पहले युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिये प्रत्येक उप-खण्ड पर प्रशिक्षण केंद्र खोले जायेंगे।
  • सभी जिलों को 4 लेन ‘राजस्थान माला’ हाइवे से जोड़ा जाएगा।
  • यूनिवर्सल हेल्थ इंश्योरेंश को भामाशाह योजना के साथ जोड़ा जाएगा
जेटली ने कहा- हमने घोषणापत्र नहीं, रोडमैप जारी किया
अरुण जेटली ने कहा कि हमने पार्टी का गौरव संकल्प पत्र जारी किया। दरअसल यह रोडमैप है। देश में जो आर्थिक प्रगति है, जब उसका विकास अधिक बढ़ता है, तो स्वाभाविक है,
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की मंत्री हरसिमरत कौर पर भड़के पंजाब के मंत्री
वो केवल एक आंकड़ा नहीं होता, उसके हर नगर में, हर शहर में, हर गांव में चिह्न दिखायी देते हैं।उससे विकास जब बढ़ता है, तो सरकार के पास राजस्व भी अधिक आता है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More