वरुण गांधी ने भारत के गांवों पर लिखी किताब

0
वरूण गांधी ने ये किताब अंग्रेजी में लिखी है। किताब का नाम,”A Rural Manifesto: Realising India’s Future Through Her Villages” है। इस किताब के साथ ही वरुण गांधी अपने परदादा पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के पदचिह्नों पर चलते दिखाई देते हैं। जवाहर लाल नेहरू की किताबें ‘भारत एक खोज’ और ‘विश्व इतिहास की झलक’ आज भी प्रासंगिक पुस्तकें हैं।
जिस वक्त भाजपा के लगभग सभी बड़े नेता चुनावी राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। ऐसे वक्त में भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ग्रामीण भारत को नई नजर से देखने का नया तरीका निकाला है।
यूपी के सुल्तानपुर जिले से भाजपा सांसद वरूण गांधी काफी वक्त से पार्टी के प्रचारकों की लिस्ट से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने ढाई साल के इस वक्त में भारत के ग्रामीण समाज और अर्थव्यवस्था पर 870 पेज की किताब लिखी है।
अपनी पुस्तक में, वरुण ने स्वतंत्र सामाजिक-आर्थिक संस्था के तौर पर भारतीय गांवों की सहजता और बिना किसी बाहरी संपर्क के भी खुद में ही जीवंत रहने की क्षमता की तलाश की है। वह अपनी पुस्तक में ग्रामीण भारत की कृषि संबंधी स्थितियों, इलाज और शिक्षा की सुविधाओं, गैर कृषक आय और ग्रामीण मजदूरों की स्थिति और उनके जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं।
टाइम्स आॅफ इंडिया ने वरुण गांधी से बातचीत के आधार पर रिपोर्ट प्रकाशित की है। बातचीत में पुस्तक के प्राक्कथन से ही एक लाइन को चुनते हुए वरुण गांधी ने कहा,”मेरे मन में लेखन का ​विचार भारत के सुदूर ग्रामीण इलाकों में मेरे दौरे के दौरान देखे गए तथ्यों, आंकलन और
यह भी पढ़ें: 2019 चुनाव अकेले लड़ेगी अखिल भारत हिन्‍दू महासभा: राजश्री चौधरी
उस दौरान हुए व्यक्तिगत अनुभवों के संकलन से उपजा है।” उन्होंने आगे कहा,” किताब पर काम करने से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है और इससे खासतौर पर मुझे लोकसभा के प्रतिनिधि के तौर पर जनता के बीच बेहतर काम करने में मदद मिलेगी।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More