जल्द नहीं हुआ राममंदिर का निर्माण तो लोगों का भरोसा खो देगी बीजेपी: बाबा रामदेव

0
हरिद्वार। बाबा रामदेव ने कहा कि केंद्र में मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी की पूर्ण बहुमत वाली सरकारें हैं। अगर अब भी मंदिर का निर्माण नहीं होगा तो कब होगा।
योग गुरु बाबा रामदेव ने फिर दोहराया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर जल्द ही कोई फैसला न लिया गया तो करोड़ों हिंदुओं का भाजपा पर से भरोसा उठ जाएगा।
योग गुरु बाबा रामदेव मंगलवार को हरिद्वार में शदाणी दरबार के पांच मंजिला भवन के उद्घाटन समारोह में पहुंचे। उसके बाद उन्होने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण देश की अस्मिता से जुड़ा सवाल है और इसमें विलंब से हिंदुओं का धैर्य जवाब दे रहा है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द संसद में कानून पारित कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे।
इससे पहले उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि ईश्वर की सच्ची आराधना कर्म से की जानी चाहिए, लोगों में योग, अध्यात्म के साथ-साथ सहयोग की भावना भी होनी चाहिए।
योग गुरु ने कहा कि पतंजलि योगपीठ का लक्ष्य देश को वर्ष 2045 तक विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक महाशक्ति बनाना है। उन्होंने कहाकि पतंजलि योगपीठ और उसके सभी प्रकल्प इसी उद्देश्य के साथ काम कर रहे हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More