चारागाह जोतने पर दर्ज होगा मुकदमा:डीएम

0
देवरिया। देवरहा बाबा आश्रम मईल के पास स्थित 167 हेक्टेयर चारागाह का मंगलवार के दोपहर जिलाधिकारी देवरिया अमित किशोर अपने जिले के लव लश्कर के साथ पहुच कर निरीक्षण किया और दिशानिर्देश दिया ।

 

देवरहा बाबा आश्रम के महन्त श्याम सुन्दर दास ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से शिकायत की थी की क्षेत्र के कुछ दबंगो ने गौचर चरागाह के भूमि को कब्जा कर लिये है जिससे आश्रम और
क्षेत्र के पशुओं को चारे के लिए परेशानी होती है इनकी शिकायत पर शासन ने गम्भीरता से लेते हुये चारागाह को खाली कराने के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है।
निर्देश पर जिलाधिकारी देवरिया मंगलवार को 12.30 बजे दिन मे जिले के लव लश्कर के साथ देवरहा बाबा आश्रम मईल पहुंचे ।आश्रम पर ही राजस्व विभाग के कर्मचारी नक्सा दिखाना चाह रहे थे लेकिन जिलाधिकारी मौके पर जाने को कहने लगे।
कुछ दुर तक अपने वाहन से गये रास्ता न होने के कारण वहा वाहन फस गया फिर वही दो किलोमीटर पैदल चल कर चरागाह स्थल पर पहुंचे वहा पर एस.डी.एम.बरहज विनित सिह के नेतृत्व मे राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने नक्सा दिखा रकबा दिखलाया।
वही बाढ.खण्ड के अधिशासी अभियंता राजेन्द्र प्रसाद, सहायक अभियन्ता अशोक कुमार द्विवेदी,नागेन्द्र प्रताप सिह जूनियर ई. को चारागाह को सुरक्षित करने के लिए प्रोजेक्ट दिये थे लेकिन प्रोजेक्ट न ले जाने पर फटकार लगा कर 10 दिन का समय दिया और
चारागाह स्थल पर पहुचने के लिए सी.डी.ओ.राजेश कुमार त्यागी ने प्रधान प्रतिनिधि वृद्धि चन्द यादव को अगल बगल के काश्तकारों से बात कर चकरोड निर्माण कराने की बात कही जो भी सहयोग लेना होगा।
वह जिले से उपल्बध कराया जायेगा ।जिलाधिकारी ने कहा कि चारागाह के जमीन को न छोड़ने वालो को भू माफिया एन्टी के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
चारागाह के पास किसी का पट्टा नही है जिसका था वह भी निरस्त कर दिया गया है । साथ ही चारागाह के भूमि को सही सिमाकंन बताने के बजाय गोल मटोल जवाब देते रहे जिससे असंतुष्ट दिखे जिलाधिकारी।
इस दौरान प्रमुख रुप से .सीताराम सी.ओ.,सच्चिदानंद बी.डी.ओ., के.पी.यादव मुख्य चिक्तिसाधिकारी पशु , सुरेन्द्र यादव पशु चिकित्साधिकारी,
यह भी पढ़ें: बिहार शेल्टर होम केस: सुप्रीम कोर्ट ने सभी मामले सीबीआई को सौंपे
अनिल कुमार सिह इस्पेक्टर मईल,एस आई योगेन्द्र नाथ यादव कांस्टेबल अभिनन्दन यादव अशोक उपध्याय,आदि मौजूद रहे ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More