खालिस्तानी आतंकी के साथ नजर आए नवजोत सिद्धू
इस्लामाबाद। एक में खालिस्तान आंदोलन से जुड़ा गोपाल चावला पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से हाथ मिलाते नजर आया। एक दूसरी तस्वीर जो न्यूज एजेंसी ने जारी की है उसमें खालिस्तान आतंकी गोपाल चावला नवजोत सिंह सिद्धू के साथ नजर आ रहा है।
यह तस्वीर नवजोत और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकती है। अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब के सीएम से सिद्धू को कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की है। बता दें कि पंजाब के सीएम अमरिंदर द्वारा नाखुशी जाहिर करने के बाद भी नवजोत पाकिस्तान गए थे।
नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। करतारपुर साहिब कॉरिडोर के निर्माण के लिए पाकिस्तान में हुए प्रोग्राम के दौरान दो तस्वीरें चर्चा की वजह बनीं।
बता दें कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोले जाने के समारोह में पाक सरकार ने सुषमा स्वराज, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया था।
सुषमा ने व्यस्तताओं जबकि अमरिंदर ने पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को समर्थन के मसले पर वहां जाने से इनकार कर दिया। जबकि, अमरिंदर की नाखुशी के बावजूद नवजोत सिद्धू पाकिस्तान गए।
हालांकि, केंद्र के प्रतिनिधी के तौर पर विदेश राज्यमंत्री हरदीपसिंह पुरी और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने समारोह में शिरकत की।
अभी तक नवजोत ने गोपाल चावला के साथ अपनी तस्वीर पर कुछ नहीं कहा है। बता दें कि नवजोत पंजाब सरकार में मंत्री हैं और उनके सीएम अमरिंदर सिंह से अच्छे रिश्ते नहीं माने जाते।
अमरिंदर ने खुद कहा था कि सिद्धू अपनी मर्जी से पाकिस्तान गए हैं। अब जबकि गोपाल चावला ने अपने फेसबुक पेज पर सिद्धू के साथ फोटो शेयर की है तो इसका जवाब भी उन्हें ही देना होगा।
Khalistani Gopal Chawla posts a picture with Punjab Minister Navjot Singh Sidhu on his Facebook page pic.twitter.com/FXHZDl5E75
— ANI (@ANI) November 29, 2018