पृथ्वी शॉ ने खेली बेहतरीन पारी
नई दिल्ली। दूसरे दिन सीए XI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से ओपनिंग करने उतरे पृथ्वी शॉ ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया।
भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन (सीए XI) के बीच सिडनी में अभ्यास मैच खेला जा रहा है। इस मैच का पहला दिन बारिश के चलते धुल गया था।
पृथ्वी शॉ 69 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी के दौरान शॉ ने 11 चौके जड़े। शॉ ने पहले लोकेश राहुल के साथ 16 रन की साझेदारी की। राहुल के आउट होने के बाद पुजारा ने शॉ का साथ दिया।
Highlights of Prithvi Shaw's half-century as he reached 52 from 52 balls.
WATCH LIVE: #CAXIvIND https://t.co/bRjvo3LvLP pic.twitter.com/E6zhSAFUHW
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 29, 2018
इसके बाद शॉ ने पुजारा के साथ मिलकर 80 रनों की साझेदारी की। इन दोनों ने मिलकर भारतीय टीम का स्कोर 96 रन तक पहुंचाया।
अभ्यास मैच की पहली पारी में जिस तरह से छोटे कद के इस युवा खिलाड़ी ने बड़े शाट्स खेले, उसे देखकर विरोधी खिलाड़ियों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई दर्शक भी हैरान हो गए।
शॉ के साथ-साथ भारत की तरफ से विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने अर्धशतक ठोके। इन सभी की अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया की पहली पारी 9 विकेट पर 358 रन पर समाप्त हुई। रिषभ पंत 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
Young @PrithviShaw already managing to grab eyeballs here in Australia. Fans throng at The SCG for a selfie and autograph from the rising Star of #TeamIndia
pic.twitter.com/EvYwGgEMTU
— BCCI (@BCCI) November 29, 2018