न समर्थक न गाड़ियां, साईकिल से अकेले ही प्रचार कर रहा यह प्रत्याशी

0
राजस्थान/करौली। करौली जिले में विधानसभा चुनाव लड़ रहा एक प्रत्याशी ऐसा भी है जो किसी के भरोसे नहीं है। वह अपना प्रचार खुद ही कर रहा है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब छह दिन ही बचे हैं। सभी छोटे-बड़े दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं कुछ प्रत्याशियों ने अपने ही दम पर चुनाव मैदान में ताल ठोक रखी है।
करौली सीट पर विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के अलावा कई निर्दलीय भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें एक निर्दलीय प्रत्याशी नरेशपाल भी हैं। वे शहर से लेकर गांवों तक खुद अकेले ही अपनी साईकिल से प्रचार व जनसंपर्क कर रहे हैं।
उनके साथ न कोई समर्थक हैं और न ही किसी प्रकार की गाड़ियों का लश्कर साथ चलता है। नरेशपाल शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। राजनीतिक पटल पर स्वयं की पहचान अनूठी बनाने तथा करौली में व्याप्त जनसमस्याओं के निराकरण का निजी प्लान व विकास का सपना संजोए नरेशपाल का पहनावा भी औरों से जुदा है।
साधुवेशधारी प्रत्याशी की साइकिल पर पंख व झंडी लगी होने के साथ भोग-प्रसादी व पूजन की सामग्री हरसमय रहती है। आध्यात्मिकवाद में विश्वास रखते हुए शहर व गांवों में कई धार्मिक स्थलों की साईकिल से यात्रा कर विस चुनाव में जीत की प्रार्थना कर रहे हैं।
अलसुबह घर से निकलकर देर सायं तक शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में नरेशपाल अकेले ही अपनी साईकिल से जनसंपर्क कर अपने चुनाव चिह्न कुआं के लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को डाइट के पास हाईवे पर कई ऑटो ड्राईवरों से उन्होंने बातचीत कर चुनाव में जीत दिलाने के लिए मत व समर्थन मांगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More