बेनेली ने भारत में लॉन्च किए 300 TNT, 302 R, 600i, कीमत 3.5 से 6.2 लाख रुपए

0
कंपनी ने अपनी तीन पॉपुलर मोटरसाइकिल TNT 300, 302R और TNT 600i को भारत में दोबारा लॉन्च किया है। दरअसल, बेनेली ने पिछले साल पुराने पार्टनर DSK ग्रुप (पुणे) से साझेदारी टूटने के बाद भारत में इन तीनों मोटरसाइकिल को डिस्कंटीन्यू कर दिया था।
बेनेली इंडिया ने अपने नए पार्टनर महावीर ग्रुप (हैदराबाद ) के साथ मिलकर भारत में अपनी नई पारी की शुरुआत कर दी है।
2018  TNT 300, 302R और TNT 600i में दोबारा बेचा जाएगा जिनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 3.5 लाख रुपए, 3.7 लाख रुपए और 6.2 लाख रुपए है। इन मोटरसाइकिल को 10 हजार रुपए के डाउन पेमेंट में बुक किया जा सकता है।
इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी ने कहा कि हमारा विजन भारत में कस्टमर सेटिस्फेक्शन को बढ़ाना है। इसके साथ ही कंपनी अपनी हर मोटरसाइकिल पर 5 साल की वारंटी दे रही है।
बेनेली TNT 300 में 300 सीसी का लिक्विड कूल्ड वर्टिकल ट्विन सिलेंडर इंजन है जो 38.26 Bhp और 26.5 Nm प्रोड्यूस करने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें: पहले ही दिन 2.0 के हिंदी वर्जन ने कमाए 20 करोड़ रु
TNT 600i में 600 सीसी का लिक्विड कूल्ड इनलाइन 4 वॉल्व इंजन है जो 85.07 BHP और 52 Nm का पावर प्रोड्यूस करने में सक्षम है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More