जन-गण मन फाउंडेशन द्वारा जैथरा में आयोजित, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जुटी लोगों की भीड़

0
एटा/जैथरा,। 30 नवंबर को जैथरा बिजली घर के सामने कुरावली मार्ग पर एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण जांच शिविर का आयोजन जन गण मन फाउंडेशन एवं मुस्कान बैंगल कंपनी के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
जिसमें 256 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरित की गई। जांच शिविर में अत्यधिक मरीजों के पहुँचने के कारण मात्र 256 मरीजों का ही स्वास्थ्य परीक्षण हो सका और बचे हुए लोगों को निराश ही लौटना पड़ा।
उक्त एकदिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण जांच शिविर को लेकर क्षेत्र के लोग उत्साहित दिखे और अधिक से अधिक संख्या में वहाँ पहुँचे।
बता दें कि, एकदिवसीय जांच शिविर के आयोजक एवं हि०दै० राष्ट्रीय जजमेंट के संपादक के०पी०वर्मा ने इस जांच शिविर के सफल आयोजन के लिए लखनऊ से आये चिकित्सकों एवं आयोजन से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद दिया और
यह भी बताया कि जो भी व्यक्ति, महिला या बच्चे समयाभाव में जाँच शिविर का लाभ नही ले पाए हैं। उन्हें निराश होने की आवश्यकता नही है और जल्द ही एक और निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन करने का प्रबंध उनके द्वारा किया जाएगा।

राजधानी लखनऊ से आये प्रतिष्ठित एवं अनुभवी चिकित्सक जिनके सहयोग से जनहित का ये कार्यक्रम सफल हो सका। जिसमें…
1-डॉ० विवेक कुमार मल्होत्रा(कैंसर सर्जन)
    (एम.बी.बी.एस, डी.एन. बी)
2-डॉ० नवीन सचान (फिजिशियन)
    (एम.बी.बी.एस, एम.डी)
3-डॉ० मोनिका मल्होत्रा (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ)
(एम.बी.बी.एस, डी.एन.बी)
इन सभी ने स्थानीय स्तर पर मरीजो की जांचकर दवाईयां वितरित की, जैथरा नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति एवं सहयोग से भी यह कार्यक्रम सफल हुआ।
जिनमे प्रमुख रूप से अभिराज वर्मा पूर्व प्रधान , परमेश्वर दयाल दुबे , कृष्ण कांत यादव , ए पी चौहान , राहुल शाक्य , दीपक वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद का नाम बदलने को लेकर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब और मांगा कैबिनेट के फैसले का रिकार्ड
आयोजक के०पी०वर्मा एवं उनकी संस्था द्वारा समाज के गरीब और बंचित लोगो की कुशल चिकित्सको द्वारा की गई सेवा की क्षेत्र के लोगो नेे भूरि-भूरि प्रसंशा की और
ऐसे ही समय-समय पर समाज हित से जुड़े आयोजनों के लिए प्रयासरत रहने की अपेक्षा की।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More