हनुमानजी को योगी द्वारा दलित बताये जाने वाले बयान के खिलाफ, मंदिरों में कई गयीं प्रार्थनाएं

0
जयपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक योगी ने हमारे हनुमानजी को जाति विशेष में बांटा है, यह रुद्र हनुमानजी का अपमान है।
योगी के साथ ही भाजपा के नेता राजनीतिक फायदे के लिए हनुमानजी के नाम को बदनाम कर रहे हैं। अलवर में 27 नवंबर को प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने हनुमानजी को वंचित और दलित बताया था।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सद्बुद्धि के लिए शुक्रवार को शहर की आठों दिशाओं में हनुमानजी के मंदिरों में प्रार्थना की गईं। इसके अलावा, सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से हनुमानजी का अपमान नहीं सहेगा राजस्थान अभियान शुरू हुआ।
  • राजस्थान: जीत के लिए चरण प्रणाम
    राजस्थान: जीत के लिए चरण प्रणाम

    जयपुर. राजस्थान के कोटखावाद (चाकसू) में भाजपा की आम सभा हुई। इसमें भाजपा प्रत्याशी रामअवतार बैरवा स्टार प्रचारक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के पैर पकड़कर बैठ गए।

    यही नहीं, उन्होंने मंच से कई बार दंडवत प्रणाम किया और भीड़ में जाकर लोगों के भी पांव पकड़े। इस क्षेत्र में मीणा समाज का काफी दखल है।

  • तेलंगाना : कांग्रेस के फैन
    तेलंगाना : कांग्रेस के फैन

    तुंगतुरती.  मधु कांग्रेस के फैन हैं। तेलंगाना के तुंगतुरती सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अदंनकी के समर्थन में सिर और मूछ के आधे बाल छिला रखे हैं। वह रोज प्रचार कर रहे हैं। इसी तरह कारोबारी मदनलाल मुंजाल हैं। वे पंजाब के मलोट कस्बे के रहने वाले हैं। जहां भी चुनाव होते हैं, वहां बाइक पर कांग्रेस का प्रचार करने पहुंच जाते हैं। इन दिनों वे राजस्थान में हैं। यहां कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं।

  • मध्यप्रदेश: शिवराज ने विधायकों से कहा- सब जीतकर आ रहे हो या नहीं, वरना….?
    मध्यप्रदेश:  शिवराज ने विधायकों से कहा- सब जीतकर आ रहे हो या नहीं, वरना....?
    उज्जैन.  मतदान के दो दिन बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पूरे परिवार के साथ उज्जैन पहुंचे। उन्होंने शहर में तीन घंटे देव-दर्शन किए।
    महाकाल दर्शन के बाद बोले- हम पूर्ण बहुमत के लिए आश्वस्त हैं। वे इस सवाल को टाल गए कि प्रदेश की क्या रिपोर्ट है, कितनी सीटें मिलेंगी?
    भोपाल लौटते वक्त हेलीपेड पर विधायकों से कहा- बोलो, सब जीतकर आ रहे हो या नहीं, वरना….? इतना बोलने के बाद उन्होंने हाथ से इशारा किया।
    मौजूद विधायक मुस्करा दिए। सीएम ने चर्चा के दौरान दावा है कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ने का भाजपा को फायदा होगा।
    यह भी पढ़ें: जानिये,आम जनता पर बैंकिंग सेवाओं समेत 8 बदलाव जो शनिवार से हो गए लागू
    ज्यादा वोटिंग सरकार के खिलाफ होती है, यह मिथक इस बार टूट जाएगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More