अनूपपुर की मौहरी पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा में फिर से वोटिंग जारी, मतदान हो गया था निरस्त

0
मध्यप्रदेश/अनूपपुर। दोबारा मतदान में तीन घंटे में 190 मतदाताओं ने मतदान किया है। चुनाव आयोग ने लोगों से पुनर्मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की थी।
अनूपपुर जिले के मौहरी में विधानसभा चुनाव के लिए दोबारा मतदान कराया जा रहा है। मौहरी के मतदान केन्द्र 180 में शनिवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया, ये शाम पांच बजे तक चलेगा।
दरअसल, 28 नवंबर को हुए मतदान में डाले गये वोट और ईवीएम में में 56 वोटों का अंतर पाया गया था, जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान के निर्देश दिए थे।
शनिवार को हो रहे मतदान की गति धीमी है। हालांकि मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
आरोप है कि इस केंद्र पर ईवीएम का संचालन कर रहा अधिकारी लंच करने के लिए चला गया था। इस दौरान जिस कर्मचारी को लगाया, उसे मशीन चलाना नहीं आता था और
उसने गलत बटन दबाई। इससे मशीन में वोट दर्ज ही नहीं हुए। सिर्फ 525 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया था, जबकि ईवीएम में कुल 469 मत ही पड़े थे।
पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इस दौरान 100 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें: हनुमानजी को योगी द्वारा दलित बताये जाने वाले बयान के खिलाफ, मंदिरों में कई गयीं प्रार्थनाएं
मौहरी के 699 मतदाता फिर से मतदान कर रहे हैं। इनमें 332 महिलाएं और 367 पुरुष शामिल हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More