कुंभ की निगरानी को लेकर हाईकोर्ट ने लगाई फटकार तो कुछ घंटे बाद ही इलाहाबाद पहुंचे सुरेश खन्ना

0
प्रयागराज/इलाहाबाद। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की फटकार के कुछ ही घंटे बाद सूबे के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना इलाहाबाद पहुंचे। उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया। खन्ना ने कहा कि सरकार अदालत को एक सप्ताह के भीतर ही रिपोर्ट सौंप देगी।
उच्च न्यायालय ने कुम्भ को लेकर चल रहे विकास कार्यों को लेकर सरकार से जवाब तलब किया है। कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि जिस तरह से काम चल रहा है उससे लगता है कि
काम समय पर पूरे नहीं होंगे। कोर्ट ने यह भी पूछा है कि क्या सरकार विकास कार्यों की निगरानी कर रही है।
14 जनवरी से शुरू हो रहे कुंभ मेले के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने करीब 4500 करोड़ रुपए जारी किए हैं। मेले में 192 देशों के बारह से पंद्रह करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
कुंभ मेले के मद्देनजर समूचे प्रयागराज में फ्लाईओवर, सड़कों और चौराहों का निर्माण हो रहा है। पिछले एक साल से लगातार हो रही खुदाई व तोड़फोड़ की वजह से शहर में चारों तरफ घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है।
अदालत ने योगी सरकार से पूछा है कि क्या सरकार कुम्भ को लेकर हो रहे विकास कार्यों की निगरानी कर रही है। सरकार इस पर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दाखिल करे। अदालत ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो अदालत को खुद मानिटरिंग करनी पड़ेगी।
प्रशासन की तैयारियां बहुत धीमी
प्रयागराज में कुंभ की तैयारियों को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है। कार्यों की गति बहुत धीमी होने के कारण लग नहीं रहा है कि कुंभ शुरू होने से पहले सभी काम पूरे हो जाएंगे।
जगह-जगह उखड़ी सड़कों की मरमत का कार्य अधूरा पड़ा है। ना तो डिवाइडर बन पाए हैं और ना ही गड्‌ढे भरने का काम पूरा हुआ है।
इससे शहर का यातायात प्रभावित हो रहा है। मेला क्षेत्र में पैंटून पुलों का निर्माण भी अधूरा पड़ा है। घाटों तक जाने के रास्ते नहीं बने हैं।
यह भी पढ़ें: अनूपपुर की मौहरी पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा में फिर से वोटिंग जारी, मतदान हो गया था निरस्त
ये है कुंभ के कार्यक्रम
14-15 जनवरी: मकर संक्रांति (पहला शाही स्नान)
21 जनवरी : पौष पूर्णिमा
31 जनवरी : पौष एकादशी स्नान
04 फरवरी : मौनी अमावस्या (मुख्य शाही स्नान, दूसरा शाही स्नान)
10 फरवरी : बसंत पंचमी (तीसरा शाही स्नान)
16 फरवरी : माघी एकादशी
19 फरवरी : माघी पूर्णिमा
04 मार्च    : महाशिवरात्रि

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More