डबल डेकर ट्रेन गुजरने के दौरान, रेलवे ट्रैक में 3 इंच का फ्रेक्चर, मचा हड़कंप

0
बांदीकुई/कोलवा। फ्रेक्चर दिखाई देने से चंद मिनटों पहले ही इस लाइन से डबल डेकर ट्रेन गुजरी थी। मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने ट्रैक की मरम्मत कर रेल यातायात को सुचारू किया।
जयपुर–दिल्ली रेल मार्ग पर रविवार सुबह कोलवा रेलवे स्टेशन के सामने लाइन में तीन इंच का फ्रेक्चर हो गया।
  1. सुबह 7 बजे जयपुर से दिल्ली जा रही डबलडेकर यात्री ट्रेन के गुजरने के बाद कोलवा रेलवे स्टेशन पर तैनात बुकिंग क्लर्क प्रेमराज दायमा यहां चल रही सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें जयपुर-बांदीकुई रेललाइन नंबर एक पर फ्रेक्चर दिखाई दिया।
  2. उन्होंने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने टूटे हुए भाग पर जोगल प्लेट बांधकर रेल यातायात को सुचारू किया। इस दौरान करीब 15 मिनट तक इस लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद रहा।
  3. रेल अधिकारियों ने कहा डबल डेकर गुजरने के बाद हुआ फ्रेक्चर
    मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने बताया कि जब यह फ्रेक्चर दिखाई दिया उससे चंद मिनट पहले ही यहां से डबल डेकर ट्रेन गुजरी थी। ऐसे में अनुमान है कि इस ट्रेन के गुजरने के बाद ही यह रेल फ्रेक्चर हुआ है। रेल सूत्रों ने बताया कि अभी तक रेल लाइनों में हुए फ्रेक्चर में लाइनों में थोडा सा ही गैप होता था, लेकिन रविवार सुबह कोलवा रेलवे स्टेशन पर हुए फ्रेक्चर में तीन इंच का गैप था। यही नहीं यहां तो रेल लाइन ही अलग हो गई।
  4. स्टेशन पर नहीं था फोन, मोबाइल से दी सूचना
    रेल्वे ने कोलवा रेलवे स्टेशन पर किसी प्रकार का फोन नहीं लगा रखा है। यहां एकमात्र कंट्रोल बोर्ड का फोन है जो भी खराब रहता है। रविवार सुबह भी बुकिंग क्लर्क ने यहां फ्रेक्चर देखा तो वह घबरा गया। लेकिन उन्होंने मोबाइल से कंट्रोल को सूचना दी।
  5. थम नहीं रही फ्रेक्चर की घटनाएं
    डेढ माह के अंतराल में यह रेललाइन फ्रेक्चर की चौथी घटना है। इससे पहले बांदीकुई- बसवा में तीन बार रेललाइनों में फ्रेक्चर हो चुका है।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की यह 54 सीटें तय करेंगी सत्ता का समीकरण
रेलकर्मियों ने बताया कि सुबह के समय अधिक ठंड रहने से रेल लाइन सिकुड रही है इससे फ्रेक्चर की घटनाएं हो रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More