चोर उखाड़ ले गए 14 लाख 38 हजार रुपयों से भरा ATM

0
राजस्थान/अजमेर। कायड़ रोड बैंक कॉलोनी के निकट स्थित बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का एटीएम चोर उखाड़ ले गए। एटीएम के कैश बाक्स में 14 लाख 38 हजार रुपए थे।
रात दो बजे शातिर चोर एटीएम मारूति वेन में लादकर ले गए, ऐसा सीसीटीवी में नजर आया। फुटेज में चार बदमाश दिखे। शातिरों ने वारदात से पूर्व बूथ के सीसीटीवी कैमरे को सिल्वर टेप से ढंक दिया था,
लेकिन पास के एक मकान में लगे कैमरे में आरोपियों की फुटेज मिली है। एटीएम लूटने वाले चारों बदमाश मारूति वेन लेकर आए थे। बूथ में दो एटीएम मशीनें थी, इनमें से तकनीकी रूप से खराब मशीन को चोर छोड़ गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
बूथ में शुक्रवार रात सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था। शातिर चोरों ने बूथ की रैकी की थी और शुक्रवार तड़के करीब 2 से महज 45 मिनट के भीतर एटीएम मशीन का फाउंडेशन खोदकर वारदात को अंजाम दिया।
सुबह करीब 6 बजे सफाई कर्मचारी बूथ से मशीन गायब देख कर लोगों को सूचित किया। बैंक अधिकारियों के अनुसार एटीएम में 14 लाख 38 हजार रुपए थे।
आरोपी एटीएम मारुति वैन में लाद कर ले गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। एफएसएल टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और वहां से चप्पल, व अन्य औजार भी बरामद हुए हैं।
सुरक्षा गार्ड होता तो ऐसी वारदात न होती
जिले में कई बूथों में तोड़फोड़ और एटीएम मशीन उखाड़ने के प्रयास की पहले भी कई वारदात हो चुकी हैं। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सभी बैंकों के अधिकारियों ने एटीएम बूथ में सुरक्षा कर्मी तैनात करने की सलाह दी थी,
यह भी पढ़ें: डबल डेकर ट्रेन गुजरने के दौरान, रेलवे ट्रैक में 3 इंच का फ्रेक्चर, मचा हड़कंप
लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ। अधिकतर एटीएम में गार्ड नहीं है। उधर चुनाव के मद्देनजर जिले में नाकाबंदी कर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसके बावजूद चाेरों ने घटना को अंजाम दे दिया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More