अभिनेता रवि किशन से बिल्डर ने डेढ़ करोड़ ले लिए पर नहीं दिया फ्लैट

0
बिल्डरों ने जुहू हाई राइज सोसायटी में फ्लैट के नाम पर उनसे तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए ले लिए, मगर उन्हें घर न मिला। किशन ने कुछ हफ्ते पहले इकनॉमिक ऑफेंसेज विंग (ईओडब्ल्यू) को फर्म के तीन निदेशकों जीतेंद्र जैन, जैनेंद्र जैन और केतन शाह के खिलाफ शिकायत दी थी।
भोजपुरी और बॉलीवुड के जाने-माने स्टार रवि किशन को मुंबई की रियल एस्टेट फर्म कमला लैंडमार्क ग्रुप ने चूना लगा दिया।
‘एचटी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने एक्टर की शिकायत को वर्सोवा में रहने वाले आर्थिक सलाहकार सुनील नायर (एक अन्य पीड़ित) द्वारा पूर्व में दी गई शिकायत के साथ मिलाया है। उन्होंने भी आरोप लगाया है कि जुहू के हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए उनसे तकरीबन 6.5 करोड़ रुपए की ठगी हुई। यानी जेवी ग्रुप (कमला लैंडमार्क ग्रुप व एक अन्य रियल एस्टेट फर्म की साझेदारी) पर लगभग आठ करोड़ रुपए का गबन करने का आरोप है।
किशन ने इसके अलावा पुलिस को भी शिकायत दी है। वहीं, नायर ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने सांताक्रूज (पश्चिमी) के कमला रियल एस्टेट हब प्राइवेट लिमिटेड (कमला लैंडमार्क ग्रुप की इकाई) से 3.10 करोड़ रुपए की जगह कारोबार या किसी अन्य काम के लिए ली थी। पर उसका ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट (ओसी) उन्हें नहीं मिला। नायर को बिल्डर के दूसरे प्रोजेक्ट- सिद्धांत प्रोजेक्ट (वर्सोवा में) में फ्लैट की पेशकश की गई, जिसके बाद उन्होंने उसमें दो फ्लैट खरीदने का फैसला लिया।
जनवरी 2015 में उन्होंने उन्हीं दो फ्लैट्स के लिए बिल्डर को 6.5 करोड़ रुपए दिए थे। कुछ दिन बाद उन्हें फ्लैट आवंटन से जुड़े कागज दिए गए, जबकि साल भर में फ्लैट देने की बात कही गई। लेकिन बिल्डर लगातार डील में देरी करता रहा।
अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक सिर्फ इमारत की चौखट बन पाई है। नायर ने जब बिल्डरों से इस बाबत सवाल किया, तो उन्हें बताया गया कि कोस्टल रेग्युलेट्री जोन (सीआरजेड) क्लियरेंस के कारण निर्माण रोक दिया गया।
यह भी पढ़ें: गुजरात पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक में भाजपा के दो नेताओं का नाम, पार्टी ने किया निलंबित
अपने बयान में नायर ने शक जताया कि बिल्डरों ने उनसे धोखाधड़ी की। वैसा ही कुछ रवि किशन के साथ किया गया। ईओडब्ल्यू अधिकारी ने बताया, “हम दोनों को शिकायतों को मिलाकर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 409, 420 और 120 बी व महाराष्ट्र ओनरशिप फ्लैट्स एक्ट (मोफा) के अंतर्गत जीतेंद्र, जैनेंद्र और शाह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More