BSNL: 299 रुपए में 45 जीबी डेटा, साथ में अनलिमिटेड कॉल

0
ग्राहकों को लुभाने के लिए कुछ कंपनियों ने आकर्षक ऑफर्स भी निकाले। अब ऐसा ही ब्रॉडबैंड ऑफर दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने निकाला है। कंपनी ने अपने नए प्लान के तहत 299 रुपए वाला ब्रॉडबैंड रिचार्ज ऑफर निकाला है।
इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल डेटा ऑफर किया गया है। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड टेडा भी दिया जाएगा। साथ ही साथ 50 रुपए के मासिक कैशबैक का भी ऑफर है। 299 रुपए वाले ब्रॉडबैंड प्लान के तहत यूजर्स को 30 दिनों तक हर रोज 1.5 जीबी डेटा मिलेगा।
इस तर महीने भर में कुल 45 जीबी डेटा दिया जाएगा। प्लान में 8Mbps तक स्पीड देने की बात कही गई है। ऑफर के दौरान ब्रॉडबैंड कनेक्शन यूजर्स को पूरा महीने और 24 घंटे अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग की सुविधा होगी। हालांकि वो 10:30 बजे से शाम 6 बजे के बीच मुफ्त कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने जब से मार्केट में कदम रखा से तब से अन्य टेलीकॉम कंपनी खासी प्रभावित हुई हैं। ये कंपनियां प्रतियोगिता में बने रहने और ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार नए-नए प्रयास करने में जुटी हैं।
गौरतलब है कि बीएसएनएल के अलावा एयरटेल भी ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर हाजिर हुआ है। इस बार कंपनी ने पांच नए प्लान ऑफर किए हैं। इन ऑफर्स में बेहतर कॉलिंग बेनिफिट की सुविधा होगी। अपने पहले ऑफर में कंपनी ने 34 रुपए के स्मार्ट रिचार्ज की पेशकश की है।
इसमें 100 एमबी डेटा और 25.66 का टॉकटाइम ऑफर किया गया है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन होगी। 64 रुपए के रिचार्ज पर 28 दिन तक एयरटेल टू एयरटेल कॉलिंग एक पैसा होगी। इसके अलावा 200 एमबी डेटा और 54 रुपए का टॉकटाइम दिया जाएगा।
94 रुपए के रिचार्ज पर 28 दिनों के लिए 500 एमबी डेटा और 94 रुपए का टॉकटाइम मिलेगा। 144 के रिचार्ज पर होम नेटवर्क पर कॉलिंग 30 पैसा प्रति मिनट होगी। एक जीबी 3जी/4जी डेटा मिलेगा और 144 रुपए का टॉकटाइम भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने ‘दलित हनुमान’ वाले बयान पर तोड़ी चुप्पी,कहा-उनकी बात को बेवजह तूल दिया जा रहा
244 के रिचार्ज की वैधता 84 दिन होगी। इसमें 244 का ही टॉकटाइम होगा। इसके अलावा 2जीबी 3जी/4जी डेटा मिलेगा और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग 30 पैसा प्रति मिनट होगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More