आयकर विभाग ने चांदनी चौक में छापा मारकर हवाला रैकेट का किया पर्दाफाश, मिले तहखानों में 180 बेनामी लॉकर्स
नई दिल्ली. सूत्रों ने न्यूज एजेंसी ‘ANI’ को बताया कि फिलहाल 5 लॉकरों को ही खोला गया है। इनमें से 5.4 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। आयकर विभाग के अभियान में अब तक 30.4 करोड़ रुपया बरामद किया जा चुका है। IT विभाग के सूत्रों पर भरोसा करें तो अभी 175 लॉकरों को खोला जाना बाकी है। ऐसे में बेनामी लॉकरों में जमा राशि के बारे में अनुमान लगाना भी मुश्किल है।
देश की राजधानी दिल्ली के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक चांदनी चौक इन दिनों सुर्खियों में है। आयकर विभाग (IT) ने चांदनी चौक में छापा मारकर हवाला रैकेट का पर्दाफाश किया है। यहां तहखानों में 180 बेनामी लॉकर्स का पता चला है। IT विभाग अब तक करोड़ों रुपया जब्त कर चुका है।
बताया जाता है कि इन लॉकरों में खासकर गुटका, केमिकल और ड्राई फ्रूट्स कारोबारियों के पैसे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, IT को 28 अक्टूबर को हवाला रैकेट के बारे में पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद दिल्ली में आठ ठिकानों पर छापा मारा गया। चांदनी चौक के खारी बावली स्थित राजहंस मिल्स और नया बाजार स्थित कुछ ठिकाने भी शामिल हैं।
वर्ष 2016 में बेनामी कानून के अमल में आने के बाद से यह पहला मौका है जब IT ने इतने बड़े पैमाने पर बेनामी लॉकर्स का पता लगाया है। चांदनी चौक हवाला रैकेट के गढ़ के तौर पर जाना जाता है। चांदनी चौक में होने वाली हवाला संबंधी गतिविधियों पर करीब से नजर रखने वाले कारोबारी बताते हैं कि
IT sources: Have seized Rs 5.4 crore cash from 5 lockers in Chandni Chowk, Delhi. Till now the total amount of cash seized is Rs 30.4 crore. 175 lockers are yet to be opened. pic.twitter.com/G34zvQF3GL
— ANI (@ANI) December 5, 2018