योगी सरकार से ज्यादा,गौ माता का अपमान कभी नहीं हुआ: शिवसेना

0
लखनऊ। शिवसेना ने बुलन्दशहर हिंसा और इस्ंपेक्टर समेत दो लोगों की हत्या मामले को साजिश करार देते हुए योगी सरकार से इस प्रकरण की निष्पक्ष न्यायिक जाँच कराने की मांग की है।
साथ ही इस हिंसा में मौत हो शिकार हुए कोतवाल के परिजनों को 5 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग उठाई है।
यह भी कहा कि योगी सरकार से ज्यादा गौ माता का अपमान किसी सरकार में नहीं हुआ, पार्टी राज्यपाल से मिलकर इस मसले पर ज्ञापन सौंपेगी।
शिवसेना के राज्य प्रमुख ठा. अनिल सिहं ने आईपीएन से बातचीत में कहा कि बुलन्दशहर में हुई गौकशी के विरोध में सड़कों पर उतरे आन्दोलनकारियों का फ़ायदा उठाकर आन्दोलन में शामिल हुऐ
असामाजिक तत्वों ने गौकशी की घटना से ध्यान हटाने के लिये थाने में आग, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिहँ व सुमित को गोली मारना , ये साबित करता है कि इसके पीछे बहुत बड़ी साज़िश है।
जिसकी निष्पक्ष न्यायिक जाँच कराया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि शहीद इंस्पेक्टर के परिवारजनों को कम मुआवज़े की घोषणा कर मुख्यमन्त्री ने शहादत का अपमान किया है।
अनिल ने कहा कि पार्टी मांग करती है कि शहीद इंस्पेक्टर के परिवारजनों को शीघ्र 5 करोड़ मुआवज़ा राशी व उनकी पत्नी को शीघ्र सरकारी नौकरी की घोषणा करते हुऐ
मृतक सुमित के परिवारजनों को भी एक करोड़ मुआवज़ा दिया जाये। उन्होंने कहा कि  सरकार क़ानून व्यवस्था पर फ़ेल हो गई है।
यह भी पढ़ें: दंगे भड़काने के लिए कराई गई थी गौ हत्या, भाजपा मुगल शासन जैसा काम कर रही: प्रवीण तोगड़िया
गौ माता का अपमान इस सरकार से ज्यादा कभी नहीं हुआ। पार्टी राज्यपाल से मिल इस विषय पर ज्ञापन सौंपेंगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More