योगी सुधारें अपनी कार्यशैली अन्यथा मुख्यमंत्री पद त्याग कर वापस चले जाएं मठ: रालोद

0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी और उनकी सरकार पर हमला बोलते हुए राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 मसूद अहमद ने कहा है कि प्रदेश में फैली हुयी अराजकता से सबक लेकर मुख्यमंत्री अपनी कार्यशैली और वक्तव्यों में सुधार करें अन्यथा मुख्यमंत्री पद त्याग कर अपने मठ वापस चले जाएं।
डॉ0 मसूद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दिये गये वक्तव्यों एवं अपनाई गयी कार्यशैली का ही परिणाम बुलंदशहर की अमानवीय घटना है जिसकी निंदा करने के लिए शब्द कम पड़ जायेंगे।
वास्तविकता यह है कि मुख्यमंत्री ने कुर्सी संभालते ही एक ओर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों का यह कहकर मन बढ़ाया कि जो भी अपराधी मिले उसे ठोक दों। इसका परिणाम यह हुआ है कि अनेकों निर्दोश मारे गये।
दूसरी ओर हिन्दू युवा वाहिनी, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का यह कहकर मन बढ़ाया कि कार्यकर्ताओं की शिकायत पर अधिकारियों पर कार्यवाही होगी।
परिणामस्वरूप दोनों ही वर्ग पुलिस और भाजपा एवं उसके सहयोगी संगठन प्रदेश भर में कई बार आमने-सामने हो चुके हैं जिसमें कहीं पर पुलिस वालों को थप्पड़ मारा गया है तो कहीं पर भाजपा और
दूसरे सहयोगी संगठनों के लोग पुलिस द्वारा मारे गये हैं। जनपद बुलंदशहर की घटना विकराल रूप लेकर सामने आयी है जिसमें पुलिस कोतवाल के साथ-साथ सरकार समर्थित कार्यकर्ता भी मारा गया है।
डॉ0 अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आर्थिक सहायता देने से मृतक व्यक्तियों के परिवार की क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती है क्योंकि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हार्दिक इच्छा अपने बेटे और
बेटियों को उच्च स्तर तक पहुंचाने के साथ-साथ स्वयं भी पुलिस विभाग के उच्च पद तक पहुंचने की रही होगी और सुमित सिंह अभी नवयुवक था उसके परिवार की बहुत कुछ आशाएं उससे जुडी रही होंगी।
कहा कि क्या योगी आदित्यनाथ द्वारा दी गयी आर्थिक सहायता मृतकों के परिवार के सदस्यों के जख्मों पर मरहम लगा सकेगी? आवश्यकता इस बात की है कि प्रदेश में फैली हुयी अराजकता से सबक लेकर मुख्यमंत्री अपनी कार्यशैली और वक्तव्यों में सुधार करें अन्यथा मुख्यमंत्री पद त्याग कर अपने मठ वापस चले जाएं।
रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने बुलंदशहर की घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुये कहा है कि ऐसी अमानवीय घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस के पास, अँधेरे में भी बदमाशों के पैर में गोली मारने का हुनर
साथ ही साथ दूध का दूध और पानी का पानी होने से सरकार या अन्य के द्वारा की गयी साजिश का पर्दाफाश हो सकेगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More