भैरोंसिंह शेखावत को भूल प्रियंका के रिसेप्शन में गए पीएम मोदी

0
कल ही राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की प्रक्रिया समाप्त हुई है। इसके पूर्व पीएम मोदी ने फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की रिसेप्‍शन पार्टी में शिरकत की थी। इसी मामले को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया। कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला,
प्रदेश प्रवक्ता सत्येंद्र सिंह राघव सहित अन्य स्थानीय नेताओं ने विद्याधरनगर स्थित शेखावत के समाधि स्थली पहुँचकर उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित किया । इसके बाद अविनाश पांडे ने कहा कि भैरोंसिंह शेखावत राजस्थान के गौरव एवं महापुरुष थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार चार दिसम्बर को जब जयपुर आये तो उन्हें याद तक करना उचित नहीं समझा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सभा स्थल से थोड़ी दूर पर ही शेखावत की समाधि स्थल है। फिर भी वे वहां नहीं गए। शेखावत भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे थे, साथ ही उन्होंने देश के उप राष्ट्रपति पद पर रहकर प्रदेश का नाम रोशन किया था।
राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए कल मतदान होने है। लेकिन पार्टियों के द्वारा आरोपों का दौर अभी जारी है। कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि वह भैरोंसिंह शेखावत को भूल गए हैं। कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी ने शेखावत के समाधि स्थल और नेवी के एट होम कार्यक्रम में जाने के बजाय फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के रिसेप्शन में जाना उचित समझा।
गौरतलब है कि राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होने है। जिसको लेकर नेता अभी भी आरोप लगाने से परहेज नहीं कर है। राज्य में मतों की गणना 11 दिसंबर होगी। विधानसभा चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह भी पढ़ें: अमित शाह की रथ यात्रा को कलकत्ता हाईकोर्ट ने नहीं दी मंजूरी
विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में 51,687 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बार चुनाव में 2274 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें भाजपा और कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एवं निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More