अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस के जनरल कोच में लगी आग को, उसी ट्रेन में सफर कर रहे असिस्टेंट लोको पायलट ने अकेले किया काबू

0
जालंधर। अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस(13050) के जनरल कोच में काठी स्टेशन पर सुबह आग लग गई। यह मुरादाबाद से पहले आता है।
इसी ट्रेन में परिवार के साथ सफर कर रहे जालंधर के सहायक लोको पायलट आदित्य आनंद ने सूझ-बूझ से यात्रियों को बाहर निकाला और
खुद ही अग्निशमन यंत्र की मदद से आग बुझाई। इसमें उनकी समझदारी ही काम आई क्योंकि उन्हें पता था कि अग्निशमन यंत्र एसी कोच से ही मिल सकता है।
काठी स्टेशन पर 7.55 पर अलार्म चेन पुलिंग हुई, यानी कि कहीं कोई खतरा था। पता चला कि जनरल कोच में आग लगी हैं।

इसी ट्रेन के बी-2 कोच में परिवार के साथ छुट्टी पर घर जा रहे आदित्य भी सवार थे। जब उन्हें पता चला कि कहीं अलार्म चेन पुलिंग हुई है, तो वह भी जनरल कोच में देखने पहुंच गए।
वहां पता चला कि आग लगने से अफरातफरी मची हुई है। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन खाली करने के लिए कह दिया और खुद दौड़ कर ‘एसी’ कोच से अग्निशमन यंत्र लेकर लाए और
आग को कोच में फैलने से रोका। उसके चंद घंटों की मशक्कत को बाद स्थिति नियंत्रण में आई, मगर सतर्कता की वजह से भी फिर भी उन्होंने अग्निशमन यंत्र लेकर उसी जरनल कोच में सफर किया।
अखिल भारतीय ओबीसी रेलवे कर्मचारी संगठन के मंडल अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि आदित्य आनंद ओबीसी संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता हैं, जो सदैव ही हर तरह के सामाजिक कार्यों में आगे कदम बढ़ाते रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए हिलेरी, ऐश्वर्या, सचिन समेत कई हस्तियां पहुंचीं
उनका यह कदम साहस और समझदारी भरा है और साथ ही सभी रेल कर्मचारियों में जोश भरने वाला भी, इसलिए जब वह छुट्टी से लौटेंगे तो संगठन की तरफ से उनके सम्मान में समारोह किया जाएगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More