दलित युवक भगवान हनुमान की, आपत्तिजनक तस्‍वीर पोस्‍ट करने के आरोप में गिरफ्तार

0
मध्य प्रदेश. घटना ऐसे वक्त में सामने आई हैं जब पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भगवान हनुमान को दलित समुदाय का कहा था। राजस्थान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बजरंग बली दलित हैं।
रैली में योगी ने आगे कहा कि एक ऐसे लोक देवता हैं जो अब स्वयं वनवासी हैं, गिरवासी हैं, दलित हैं, वंचित हैं। पूरे भारतीय समाज को उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक सबको जोड़ने का काम बजरंगबली करते हैं। इसलिए बजरंग बली का संकल्प होना चाहिए।’
मध्य प्रदेश में एक दलित युवक को कथित तौर पर व्‍हाट्सएप पर भगवान हनुमान की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के आरोप में शनिवार (8 नवंबर, 2018) के दिन गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक बजरंग दल के सदस्य हेमराज ठाकुर ने शुक्रवार को युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
ठाकुर ने आरोप लगाया कि 17 साल के युवक ने उसकी और अन्य निवासियों की भावनाओं को आहत किया है। खबर के मुताबिक राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र में युवक ने व्‍हाट्सएप पर भगवान हनुमान की तस्वीर पोस्ट की, जिसके बराबर में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर भी हैं।
तस्वीर में देवता माफी मांगते हुए कुछ शब्द कह रहे हैं जो आत्तिजनक मालूम पड़ते हैं। मामले में पुलिस अधिकारी आईएस ठाकुर ने कहा, ‘धर्म या धार्मिक मान्यताओं का अपमान करके किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने के इरादे से जानबूझकर और
दुर्भावनापूर्ण कृत्यों को लेकर एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच के बाद आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा।’
योगी के इस बयान के बाद सियासी गलियारे में खूब हंगामा मचा। धार्मिक गुरुओं ने मुख्यमंत्री की खूब आलोचना की। यूपी की राजधानी लखनऊ में तो कुछ दलितों ने हनुमान मंदिरों पर अपना दावा ठोक दिया।
दलित उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र गौतम और पूर्व मंत्री राज बहादुर के नेतृत्व में संगठन के अन्य लोग हजरतगंज के दक्षिणमुखी हनुमान मन्दिर पहुंच गए। मंदिर पहुंच इन लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर 2019 चुनाव के लिए बिहार के एक लाख युवाओं को देंगे ट्रेनिंग
इसके बाद मंदिर पहुंचे संगठन के लोगों ने सभी हनुमान मंदिरों के प्रबंधन में दलितों को भी जिम्मेदारी देने की मांग की। साथ ही सरकार से मांग की कि, मंदिरों में दलित पुजारी की नियुक्ति हो।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More