न्यूज चैनल की डिबेट में भिड़े सपा प्रवक्ता ‘अनुराग भदौरिया’ और भाजपा प्रवक्ता ‘गौरव भाटिया’
नोएडा: कार्यक्रम के दौरान भाजपा और सपा प्रवक्ता में तीखी बहस हो गई। इसी दौरान सपा प्रवक्ता ने गौरव भाटिया को धक्का दे दिया। इस मामले में भाजपा प्रवक्ता ने सेक्टर-20 पुलिस थाने में शिकायत की है। पुलिस ने सपा प्रवक्ता को हिरासत में ले लिया है।
सेक्टर-16ए फिल्म सिटी में शनिवार दोपहर 2:20 बजे निजी समाचार चैनल के स्टूडियो में राजनीतिक बहस चल रही थी। बहस में कांग्रेस, सपा, भाजपा के प्रवक्ता समेत अन्य लोग भाग ले रहे थे।
गौतमबुद्ध नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद सेक्टर 16-A स्थित एक समाचार चैनल पर लाइव चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के बीच तीखी झड़प के बाद हाथापाई हुई।
उन्होंने बताया कि भाजपा प्रवक्ता भाटिया ने थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने भदौरिया को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि न्यूज चैनल से झड़प का वीडियो देने को कहा गया है। बीजेपी प्रवक्ता ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया है।
ऐसे प्रवक्ताओं से पत्रकारिता का मंच और लोकतंत्र बचाना जरूरी है. जो लोग स्टूडियो में सभ्यता, अभिव्यक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों का संहार कर सकते हैं वे सत्ता में बैठकर क्या करेंगे? जरा सोचिए!@gauravbh Vs #AnuragBhadauriya pic.twitter.com/eZ7Hj48Ef9
— Madhurendra kumar (@Madhurendra13) December 9, 2018