इस खिलाड़ी की वजह से बचा सौरभ गांगुली का करियर!

0
अभी हाल ही में एक समारोह के दौरान गांगुली ने बताया कि कैसे इस खिलाड़ी ने उनके करियर को बचा लिया।
दरअसल गांगुली ने इस बातचीत में बताया कि वीवीएस लक्ष्मण ने एक वेरी स्पेशल इनिंग खेलकर दादा का करियर बचा लिया था। ईडन गार्डन के मैदान पर लक्ष्मण द्वारा खेली गई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 281 रनों की पारी को भला कौन भूल सकता है।
इस सीरीज में भारत को पहले मुकाबले में करारी शिकस्त मिली थी तो कोलकाता में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत फॉलोआन खेल रहा था। ऐसे में लक्ष्मण और द्रविड़ की शानदार पारी ने 171 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया था। द्रविड़ ने भी इस मैच में 180 रन बनाए थे। इस हार से ऑस्ट्रेलिया के लगातार 16वीं जीत का सिलसिला भी थम गया था।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट का जलवा पूरी दुनिया में बिखेरा था,दिग्गज खिलाड़ियों या कप्तान की जब बात होती है तो सौरव गांगुली का नाम उस लिस्ट में सम्मान के साथ लिया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इस खिलाड़ी के करियर को बचाने में एक खिलाड़ी का बड़ा योगदान था।
जी हां अगर वो खिलाड़ी न होता तो शायद इतना शानदार रिकॉर्ड जो गांगुली के नाम है वो न होता। इसका जिक्र खुद सौरव गांगुली ने ही किया। बता दें कि गांगुली को टीम इंडिया की कमान उस वक्त सौंपी गई थी जब मैच फिक्सिंग के कारण टीम की साख और प्रदर्शन दोनों ही चर्चा का विषय थी।
लक्ष्मण की आत्मकथा के विमोचन के दौरान गांगुली ने कहा बताया कि मैंने एक महीना पहले उसे मैसेज किया था लेकिन उसने जवाब नहीं दिया। मैंने उसे कहा था कि यह उपयुक्त शीर्षक नहीं है। इसका शीर्षक होना चाहिए ‘281 एंड बियोंड और डेट सेव्ड सौरव गांगुली करियर’।’ यानी वो पारी जिसने सौरव गांगुली का करियर बचा लिया।
यह भी पढ़ें: तीन राज्यों में हार पर, अमित शाह ने ट्वीट किया कि नहीं: बीजेपी सांसद
दादा ने कहा, ‘मैंने इस शीर्षक का विरोध किया था क्योंकि अगर वह 281 रन नहीं बनाता तो हम टेस्ट हार जाते और मैं दोबारा कप्तान नहीं बनता। गौरतलब है कि अपनी कप्तानी में कई कीर्तिमान गढ़ चुके सौरव गांगुली को ग्रेग चैपल के कोच नियुक्त किए जाने के बाद कप्तानी छोड़नी पड़ी थी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More