एक-दूजे के हुए कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ
कपिल शर्मा अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल ने परिवार वालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। कपिल शर्मा ने फैन्स को सरप्राइज देते हुए शादी की तस्वीर को शेयर किया है।
रेड कलर के लहंगे में चूड़ा और कलीरे पहने गिन्नी बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं ग्रीन कलर की शेरवानी में कपिल भी काफी हैंडसम दिख रहे हैं। फैन्स कपिल की शादी की तस्वीर को देखने के बाद बेहद उत्साहित हैं।
कपिल और गिन्नी को शादी के बंधन में बंधने के बाद फैन्स के अलावा टीवी जगत से सितारे बधाई दे रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस हिना खान और गुरू रंधावा जैसे तमाम सितारों ने इंस्टाग्राम पर कपिल और
गिन्नी के लिए बधाई संदेश लिखा है। हिना खान ने लिखा- आप दोनों को ढ़ेर सारा प्यार। नई यात्रा के लिए ढे़र सारी बधाई और शुभकामनाएं।
https://www.instagram.com/p/BrT1yCiBHDK/?utm_source=ig_web_copy_link
कपिल और गिन्नी की शादी में सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया तमाम जाने-माने टीवी के चेहरों ने शिरकत की। कपिल की शादी का जश्न माता की चौकी से शुरू हुआ था बाद में संगीत सेरेमनी को कपिल की मां ने होस्ट किया था। कपिल बारात लेकर अमृतसर से जालंधर गए थे।
https://www.instagram.com/p/BrT-i-UjVGL/?utm_source=ig_web_copy_link