गोरखपुर भाजपा सांसद कमलेश पासवान व विधायक के खिलाफ गगहा में लगे पोस्टर

0
गोरखपुर/गगहा। गोरखपुर में बांसगांव के भाजपा सांसद व विधायक का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पोस्टर में सांसद व विधायक पर जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाया है।
पोस्टर में लिखा है मोदी-योगी से बैर नहीं, कमलेश-विमलेश की खैर नहीं। यह पोस्टर राजपूताना गगहा की तरफ से जारी किया गया है। पुलिस पोस्टर हटवा रही है।
बांसगांव सांसद कमलेश पासवान और विधायक विमलेश पासवान सगे भाई हैं। गगहा थाना क्षेत्र के गगहा चौराहा और अन्य कई स्थानों पर विवादित पोस्टर लगाया गया है।
पोस्टर में लिखा गया है कि सांसद कमलेश पासवान और उनके छोटे भाई विधायक विमलेश पासवान जातिगत राजनीति को संरक्षण व बढ़ावा दे रहे हैं। उनके बहिष्कार की चेतावनी दी गई है। हालांकि लोग इसे शरारती तत्वों की करतूत मान रहे हैं।
बांसगांव से भाजपा के सांसद कमलेश पासवान और उनके साथियों पर हाल ही में कूटरचित दस्तावेजों के जरिए जमीन की खरीद व बिक्री के आरोप में कोर्ट के आदेश के बाद कैन्ट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: BJP 2019 का चुनाव जीतने पर, नरेंद्र मोदी का मंदिर बनाएगी: तेजस्वी यादव
सांसद व उनके सहयोगियों पर फर्जी दस्तावेज के सहारे गोलघर में स्थित बलदेव प्लाजा की करोड़ो की जमीन रजिस्ट्री करने का आरोप है।
इस मामले में सांसद कमलेश के अलावा पांच नामजद और 97 दुकानदारों पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More