टीवी पत्रकार और भाजपा सांसद परेश रावल के बीच ट्विटर पर हुई, खूब तीखी नोकझोंक

0
टीवी पत्रकार राजदीप ने ट्वीट कर लिखा, ‘ब्रेकिंग: सुप्रीम कोर्ट ने उन सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया जिसमें राफेल सौदे की जांच अदालत की निगरानी में करने को कहा गया। मोदी सरकार के लिए बड़ी बढ़त।’ सरदेसाई के इस ट्वीट के बाद अभिनेता से सांसद बने रावल ने ट्वीट कर लिखा,
‘उम्मीद है आप दुखी नहीं होंगे।’ इसके जवाब में पत्रकार ने भी ट्वीट किया। उन्होने लिखा, ‘बिल्कुल नहीं सर। मैं वास्तव में तब खुश रहूंगा जब भारत में कोई भूखा नहीं हो, किसान आत्महत्या ना करें, नौकरियां भरपूर हो। और हां आपने संसद में थोड़ा भाग लिया होता और अधिक बात की होती।’
इससे गुस्साए परेश रावल ने ट्वीट कर लिखा, ‘संसद में मेरी हाजिरी 60 फीसदी से ज्यादा है। मैंने इस दौरान 185 सवाल पूछे। जबकि सबसे पुरानी पार्टी के सबसे युवा अध्यक्ष 50 फीसदी से भी कम बार संसद में मौजूद रहे। उन्होंने सवाल पूछे ‘जीरो’ यानी एक भी नहीं। आपको वीकेंड की शुभकामनाएं। पर इरादा नहीं है।’
मशहूर टीवी पत्रकार और भाजपा सांसद परेश रावल के बीच ट्विटर पर खूब तीखी नोकझोंक हुई। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कई ट्वीट किए। दरअसल इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब राफेल डील के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में डाली याचिका को खारिज कर दिया गया।

दोनों दिग्गजों की इस भिड़ंत में अन्य लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक ट्वीट में लिखा गया, ‘परेश रावल की संसद में हाजिरी मेरे कॉलेज में कई छात्रों की उपस्थिति से बहुत बेहत है।’ नेहा भोले लिखती हैं, ‘राजदीप को आदत है यह सब झेलने की।’
यह भी पढ़ें: विदेशी स्त्री से उत्पन्न संतान कभी देश हित नहीं कर सकती: कैलाश विजयवर्गीय
प्रियंका शर्मा लिखती हैं, ‘बहुत अच्छा सर। इसे कहते हैं जवाब देना।’ जययेश लिखते हैं, ‘घर दिए, बिजली दी, गेस दी.. शौचालय दिया, बुरहान के 600 भाई ठोके.. आर्मी को आधुनिक किया.. दुगनी तेज़ी से सड़के बनाई.. विदेश में भारत की शान बढ़ाई.. म्यांमार पाकिस्तान जा के आतंकी मारे.. पर दिक्कत लोगों को टैक्स की चोरी बंद होने से हुई’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More