भूपेश बघेल होंगे छत्तीसगढ़ के नए सीएम, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
छत्तीसगढ़/रायपुर। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे। रायपुर में रविवार को हुई विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया। केंद्रीय पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसका ऐलान किया।
इससे पहले मुख्यमंत्री पद के सभी दावेदार टीएस सिंहदेव, भूपेश बघेल, चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर रायपुर लौटे।
राहुल के आवास पर बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में राहुल डिप्टी सीएम फॉर्मूला लागू करने पर विचार कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का चेहरा साफ कर दिया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में इकलौते लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू को नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम पर मंथन अभी भी जारी है।
इससे पहले हुई मीटिंग में सोनिया गांधी, पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश प्रभारी पीएम पुनिया भी मौजूद थे। राहुल ने शुक्रवार को बघेल, सिंहदेव, महंत और साहू को दिल्ली बुलाया था। राहुल ने पहले सीएम पद के दावेदारों से बंद कमरे में अलग अलग बात भी की थी।
जिस तरह मैं हंसते हुए दिल्ली जा रहा हूं उसी तरह से हंसते हुए आऊंगा. आज राज्य के लिए, हम सब के लिए बहुत बड़ा दिन है. जो भी निर्णय होगा अच्छा होगा. आलाकमान ने मुझे बहुमत लाने की जिम्मेदारी थी, अब आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसका मैं ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा. pic.twitter.com/eZjN7vA2TM
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 14, 2018