केएल राहुल बार-बार कर रहे हैं एक ही गलती, देख सकते हैं टीम से बाहर का रास्ता
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 326 रन पर आउट किया लेकिन दूसरे दिन शनिवार को लंच तक उसने भी छह रन के अंदर मुरली विजय का विकेट गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह छह विकेट पर 277 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा
उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण 49 रन जोड़े। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 41 रन देकर चार विकेट लिये। इसके बाद मिशेल स्टार्क ने मुरली विजय को बोल्ड किया जो 12 गेंदों का सामना करने के बावजूद खाता नहीं खोल पाये थे।
भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सकें। राहुल 2 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए। राहुल ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 2 रन बनाए। राहुल की पिछली 12 टेस्ट पारियों पर नजर डाली जाए तो वह 6 बार एक ही तरीके से आउट हुए हैं।
पिछली 12 पारियों में राहुल 6 बार बोल्ड, 4 बार एल्बीडब्लयू और दो बार कैच आउट हुए हैं। दूसरे टेस्ट के दैरान भी राहुल की यही कमजोरी उनकी दुश्मन बनी। राहुल का लगातार फ्लॉप होना उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकता है। राहुल ने इंग्लैंड दौरे के आखिरी मैच की दूसरी पारी में एक शतक जरूर लगाया था,
लेकिन उससे पहले वो उस दौरे पर भी फ्लॉप ही रहे थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी राहुल अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल सकें हैं। फॉर्म में निरंतरता की कमी राहुल की सबसे बड़ी कमजोरी है और क्रिकेट के दिग्गज कई बार इस बात के लिए उनकी आलोचनाएं भी करते रहे हैं।
Awesome.
Watch via Kayo here: https://t.co/mzWOwn19la #AUSvIND pic.twitter.com/2GUDyp4YBl
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2018