ज़रीन खान को देख काबू से बाहर हुई भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
ये पहली बार नहीं है जब जरीन को देखकर भीड़ ने अपना आपा खोया हो। इससे पहले दिल्ली में फिल्म अक्सर 2 के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान भी जरीन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। वहां मौजूद ऑर्गनाइज़र्स ने उनसे केवल 15 मिनट का समय मांगा था लेकिन
जरीन को काफी समय वहां बिताना पड़ा और उन्हें सिक्योरिटी भी ढंग की नहीं मिली थी। इसी वजह से जरीन जब वहां से निकल रही थी तो वे भीड़ के बीच फंस कर रह गई थी।
हाल ही में विक्रम भट्ट की फिल्म 1921 में नज़र आईं ज़रीन खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जरीन औरंगाबाद में एक स्टोर लॉन्च के लिए पहुंची थीं। उन्हें देखने के लिए वहां सैंकड़ों की संख्या में फैन्स और लोग इकट्ठे हो गए और
कुछ ही देर में भीड़ बेकाबू हो गई। जरीन खान की कार भीड़ के बीच में फंस गई। हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। इस पूरे वारदात की एक वीडियो सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि ज़रीन कुछ दिनों पहले ही चर्चा में आईं थी जब गोवा में उनकी कार से टकराने के बाद एक बाइकसवार की मौत हो गई थी। खबरों की मानें तो जरीन खान की कार तेज रफ्तार में थी तभी एक बाइक सवार ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
https://www.instagram.com/p/BrXgnFsAJm-/?utm_source=ig_web_copy_link