अंबानी की बेटी की शादी में भी सादगी पर कायम, ममता बनर्जी सफेद साड़ी और फ्लैट चप्पल में ही पहुंचीं

0
दो व्यापारिक परिवारों के मेल पर हुए जश्न ने मुंबई को चकाचौंध किया। शादी के इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय दिग्गज, फिल्म और खेल, व्यापार समूह, राजनीति से जुड़े दिग्गज चार चांद लगाने पहुंचे। रजनीकांत, अमिताभ और जया बच्चन, अभिषेक और
ऐश्वर्य बच्चन, अमीर खान और किरण, शाहरुख खान और गौरी, सलमान खान, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, शिल्पा शेट्टी और विधु विनोद चोपड़ा जैसे बॉलीवुड कलाकार भी शादी के जश्न में शामिल हुए।
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी 12 दिसंबर को संपन्न हुई। इसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। ईशा-आनंद पीरामल के विवाह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, अखिलेश यादव, राजनाथ सिंह समेत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंचीं। इस दौरान ममता बनर्जी ने कुछ ऐसा पहना, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
दरअसल ममता बनर्जी इस शादी में व्हाइट साड़ी और फ्लैट चप्पल में पहुंचीं। ममता के इस साधारण अंदाज ने सभी को चौंका दिया। ममता बनर्जी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। बता दें कि ममता बनर्जी अपनी सादगी के लिए काफी जानी जाती हैं। राजनैतिक मंच हो या कोई समारोह वह अक्सर सादे पहनावे में ही नजर आती हैं।
ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल अरबपति बिजनेसमैन अजय पीरामल के बेटे हैं। 33 साल के आनंद ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रैजुएशन की पढ़ाई की है। आनंद पीरामल, परीमाल ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। वो पीरामल ग्रुप के रियल स्टेट बिजनेस को संभालते हैं। आनंद ने अपना फैमिली बिजनेस पीरामल ग्रुप ज्वाइन करने से पहले पीरामल ईस्वास्थ्य स्टार्ट अप शुरू किया था।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में एक शुगर मिल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 6 की मौत, पांच गंभीर
उनके अलावा, सचिन तेंदुलकर और अन्य खेल दिग्गजों के साथ उद्यमी के.वी.कामथ, संजीव गोयनका, दीपक पारेख, शशि और अंशुमन रुइया, आदि गोदरेज, राहुल बजाज और हर्ष मारियावाला भी शादी में उपस्थित हुए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More