भाजपा सांसद ने शौचालय में टिश्यू पेपर न मिलने पर, सफाईकर्मी को जड़ा थप्पड़

0
गुजरात के पंचमहल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ प्रभात सिंह चौहान नई दिल्ली से अहमदाबाद की यात्रा कर रहे थे। अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर वे अराइवल एरिया के शौचालय में गए। वहां उन्हें टिश्यू पेपर नहीं मिल पाया जिससे वे नाराज हो गए। सांसद ने खुद माना कि उन्होंने सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की थी। शौचालय में टिश्यू पेपर न मिलने से तमतमाए गुजरात के भाजपा सांसद ने सफाई कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया।
सफाईकर्मी के साथ मारपीट करते सांसद से एक यात्री ने पूछ लिया- इसे क्यों मार रहे हो? तो उन्होंने गुस्से में जवाब दिया और कहा, ‘टॉयलेट में टिश्यू पेपर नहीं है। आज भी नहीं है पहले भी नहीं था। एयरपोर्ट पर टॉयलेट में हाथ साफ करने के लिए टिश्यू पेपर होना चाहिए जो सफाई कर्मी नहीं रखते हैं।
मैं शुक्रवार को भी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आया था तब भी टॉयलेट में टिशू पेपर नहीं थे। तमाम एयरपोर्ट पर ऐसी ही स्थिति है।’ इतना ही नहीं सांसद ने घपलेबाजी का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि ये सभी ठेकेदार टिश्यू पेपर खरीद के बिल रख कर पैसे बना लेते हैं।
उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट स्टाफ के साथ सांसदों की बदसलूकी के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दिशानिर्देशों के बावजूद कई बार ऐसे मामले आ चुके हैं। इससे पहले शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर दुर्व्यवहार के चलते प्रतिबंध लगा दिया गया था।
यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव की दिग्गज कंपनी पतंजलि ने चीन की फर्म के साथ किया समझौता
उनके अलावा तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू की मौजूदगी में टीडीपी सांसद जीसी दिवाकर रेड्डी ने भी जमकर बवाल किया था। देरी से पहुंचने पर जब उन्हें फ्लाइट तक जाने की इजाजत नहीं दी गई तो उन्होंने विशाखापटनम एयरपोर्ट पर जमकर तोड़फोड़ कर डाली।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More