सांगानेरी गेट, चांदपोल हनुमान मंदिर और एयरपोर्ट पर बम की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार

0
जयपुर। पुलिस कंट्रोल रुम में फोन कर सांगानेरी गेट, चांदपोल हनुमान मंदिर और एयरपोर्ट पर डस्टबिन में बम प्लांट करने की झूठी सूचना देकर अफवाह फैलाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने रविवार को धर दबोचा।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी योगेंद्र जांगिड़ है। वह बेरोजगार है कभी-कभी रिक्शा चला जीवन बसर करता है।
उसका अपने भाईयों से प्रोपर्टी बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। ऐसे में भाइयों को फंसाने के लिए योगेंद्र ने शनिवार शाम 7 बजे फोन कर बम रखा होने की सूचना देकर सनसनी फैला दी।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी योंगेंद्र जांगिड़ जयपुर के प्रताप नगर इलाके में रहता है। प्रोपर्टी विवाद में रंजिश के चलते भाईयों को फंसाने की नियत से उसने एक मोबाइल फोन चुराया। इसके बाद इसी मोबाइल से शनिवार शाम 7 बजे पुलिस कंट्रोल रुम में फोन किया।
उसने कहा कि सांगानेरी गेट, चांदपोल हनुमान मंदिर और जयपुर एयरपोर्ट पर डस्टबिन में बम प्लांट किया हुआ है। जो कि फटने वाला है। यह खबर मिलते ही जयपुर कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों में हलचल मच गई। तत्काल नाहरगढ़, माणकचौक और जवाहर सर्किल थानाप्रभारी और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दोनों मंदिरों और एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर चप्पे चप्पे की तलाश शुरु कर दी।
एंबुलेंस को तैनात कर दिया गया। वहीं, जौहरी बाजार में सांगानेरी गेट तथा चांदपोल में हनुमान मंदिर के आसपास के इलाके को खाली करवा दिया।
वहीं, बेरिकेडिंग कर राहगीरों व वाहन चालकों की आवाजाही को रोक दिया गया। पुलिस ने पड़ताल शुरु की जिसमें फोनकर्ता का नंबर बंद आया। ऐसे में देर रात तक पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरु की। तब उसका फोन बंद आ रहा था। ऐसे में पुलिस देर रात तक सिम के असली धारक तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें: 16 दिसम्बर, विजय दिवस: आज के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान को चखाया था हार का स्वाद
तब उसने अपना मोबाइल फोन चोरी होने तत्था गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हाने की बात कही। इसके बाद रविवार तड़के एटीएस जयपुर की टीम ने मोबाइल लोकेशन ट्रेसकर आरोपी को धरदबोचा। उससे पूछताछ की जा रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More